LPG Cylinder Price : नए साल पर राहत, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर
नई कीमतें आज से ही हो रही लागू
LPG Cylinder Price : नए साल के जश्न को दुगना कर देने के लिए सरकार ने 1 जनवरी 2024 के पहले ही एलपीजी सिलेंडर के दाम को कम करने के साथ ही आमजन को बड़ी राहत दी है. इस फैसले के साथ ही दिल्ली से लेकर पटना तक के एलपीजी सिलेंडर 39.50 रुपये कम हुए हैं. आपको बता दें कि, एलपीजी के दामों की यह कटौती 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर पर की गई है. इसके साथ ही बात करें यदि 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की तो, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसके साथ ही घरेलू सिलेंडर दाम स्थिर है.
एलपीजी सिलेंडर की यह नई कीमतें आज से ही लागू हो रही है. इसके चलते आज से इंडेन कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 1757 रुपये में मिलेगा. यह पहले 1796.50 रुपये में उपलब्ध था. वहीं 19 किलो का सिलेंडर मुंबई में 1710 रुपये का है और कोलकता में 1868.50 रुपये का है. चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर अब 39.50 रुपये सस्ता हो गया है, जो पहले 1929 रुपये था. 1 दिसंबर 2023 को देश भर में कमर्शियल सिलेंडर की दरें बढ़ाई गई थी. 16 नवंबर 2023 को पहली बार एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये महंगा हुआ था.
देखें LPG Cylinder Price का ताजा रेट चार्ट
दिल्ली 1757.00 रुपये 1796.50 रुपये
कोलकाता 1868.50 रुपये 1908.00 रुपये
मुंबई 1710.00 रुपये 1749.00 रुपये
चेन्नई 1929.00 रुपये 1968.50 रुपये
घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आपको बता दें कि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके साथ ही देशभर में इसका दाम स्थिर है. 30 अगस्त 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की गई थी. इसके साथ ही इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, घरेलू सिलेंडर यानी 14.2 किलो सिलेंडर के दाम 903 रुपये का मूल्य है.
Also Read : वाराणसी : राजातालाब तहसील बार चुनाव के लिए 60 फीसदी हुआ मतदान, फैसला 23 को
घरेलू सिलेंडर ताजा रेट चार्ट
शहर लेटेस्ट रेट
दिल्ली 903 रुपये
कोलकाता 929 रुपये
मुंबई 902.50 रुपये
चेन्नई 918.50 रुपये