नई दिल्ली : लॉकडाउन के बीच LPG Cylinder के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। आज यानी 1 मई से बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर LPG Cylinder सस्ता हो गया है। राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर 162.50 रुपए सस्ता हुआ है।
दिल्ली में 581 रुपए में सिलिंडर
आज से LPG Cylinder दिल्ली में 581 रुपए में मिलेगा। पहले इसके लिए 744 रुपये चुकाने होते थे। हालांकि अलग-अलग राज्यों में लागू टैक्स के हिसाब से इस रेट में अंतर आ सकता है।
तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG Cylinder के दाम की समीक्षा करती हैं।
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर छात्राओं ने खाई ‘प्यार ना करने’ की कसम
मुंबई में सिलेंडर की कीमत 579 रुपये
मुंबई में LPG Cylinder की कीमत 579 रुपये होगी, जबकि पहले इसके लिए 714.50 रुपये देने होते थे। कोलकाता में सिलेंडर के दाम में 190 रुपये की कटौती हुई है। अब यह 584.50 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में सिलेंडर 761.00 की तुलना में 569.50 रुपये में मिलेगा।
रसोई गैस के दाम में भारी गिरावट के पीछे कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड कमी को माना जा रहा है। लगातार तीसरी बार गैर सबसिडी वाले LPG Cylinder सस्ते हुए हैं। इस कमी से देश के 1.5 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा।
पेट्रोल-डीजल में कोई बदलाव नहीं
दूसरी ओर लॉकडाउन के 38वें दिन देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लॉकडाउन की वजह से आवाजाही बंद होने से पेट्रोल-डीजल की मांग घटी है। IOCL की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये और डीजल की कीमत 62.29 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें: अजीबोगरीब मुर्गा, जो सिर कटने के बाद भी 18 महीने तक रहा जिंदा
12 सिलेंडरों के बाद गैर सब्सिडी के सिलेंडर खरीदते हैं
रसोई गैस ग्राहक सालभर में 14.2 किलोग्राम के 12 LPG Cylinder के बाद गैर सब्सिडी के सिलेंडर खरीदते हैं। कोरोना वायरस का प्रकोप और इसके प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रों द्वारा लगाए गए लॉकडाउन ने तेल की मांग को कम कर दिया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल पिछले महीने 15.98 डॉलर प्रति बैरल के दो दशक के निचले स्तर पर आ गया था, लेकिन शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल 26.43 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के बाद से रिबाउंड हो गया है।
अब तक की सबसे बड़ी कटाैती
राज्य के स्वामित्व वाली तेल कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी कटाैती है। यह जनवरी 2019 में 150.5 रुपये प्रति सिलेंडर कटौती की गई थी। इसके अलावा गिरती अंतरराष्ट्रीय दरों के पीछे कीमत में यह तीसरी सीधी मासिक कमी है। यह कटौती अप्रैल में प्रति सिलेंडर 61.50 रुपये और मार्च में 53 रुपये की कटौती पर आई है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)