भूकंप के झटकों से हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake

हिमाचल प्रदेश में सोमवार सुबह भूकंप के कम तीव्रता के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं हुई।

मौसम विभाग ने कहा, ‘रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप सुबह 7.53 बजे दर्ज किया गया। जम्मू एवं कश्मीर की सीमा से लगा चंबा जिला भूकंप का केंद्र रहा।’

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में आया था भूकंप, अब दिख रहा नुकसान

पहले भी डोली धरती-

इससे पहले 10 मई को दिल्ली के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 दर्ज की गई। इस भूकंप का केंद्र दिल्ली से 21 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व था।

इससे पहले दिल्ली एनसीआर में 12 अप्रैल को 3.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। नेशनल सेंटर पर सिसमोलॉजी के अनुसार, धरती के अंदर 8 किलोमीटर की गहराई में था।

इसके बाद 13 अप्रैल को रिक्टर पैमाने पर 2.7 की तीव्रता के साथ एक और हल्का भूकंप आया था।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में डोली धरती, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से कांपी धरती, मची अफरा तफरी

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)