भारत पाक वर्ल्ड कप पर बोले क्रिकेट के भगवान , वक्त है उन्हें हराने का…
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में 40 से अधिक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप पर खतरा मंडरा रहा है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि भारत को पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप नहीं खेला जाना चाहिए। इस मामले में क्रिकेट जगत के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Also Read : यूपी एटीएस ने सहारनपुर से गिरफ्तार किए दो संदिग्ध आतंकी
सचिन का मानना है कि भारत को मैच का बहिष्कार नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे पाकिस्तान को फायदा होगा।
मीडिया में सचिन ने कहा, “मुझे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मैच न खेलकर उन्हें दो अंक दिलाने से नफरत होगी, क्योंकि इससे उन्हें मदद मिलेगी। वर्ल्ड कप में भारत ने हमेशा पाकिस्तान को हराया है। इस बार फिर उन्हें हराने का वक्त है।
मुझे पर्सनली पाकिस्तान से न खेलकर उन्हें दो अंक देकर उनकी मदद करने से नफरत होगी।”बता दें कि इससे पहले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी कुछ इसी तरह की राय प्रकट कर चुके हैं। वहीं शुक्रवार को बीसीसीआई और सीओए के बीच विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर मीटिंग हुई। लंबी चली इस मीटिंग के बाद सीओए ने पाकिस्तान के बहिष्कार का फैसला सरकार पर छोड़ दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)