राहुल के साथ हुआ गलत?… पहली पंक्ति में नहीं मिली जगह…

0

Independence Day: देश आज अपनी आजादी का 78 वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 98 मिनट भाषण दिया. इस दौरान पीएम मोदी से ज्यादा एक ही पहलू पर सबसे ज्यादा दर्शकों की नजर थी वह थी लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर. इसकी चर्चा अब सोशल मीडिया में खूब हो रही है. मामला यह था कि राहुल गांधी को पहली पंक्ति में जगह न देकर चौथी पंक्ति में जगह देना…

राहुल की साथ गलत हुआ क्या ?…

कार्यक्रम की दौरान सोशल मीडिया में राहुल की फोटो वायरल होने के बाद सबको लग रहा है कि राहुल गांधी की साथ गलत हुआ है तो ऐसा कुछ भी नहीं है. इस मामले में अब गृह मंत्रालय का बयान भी सामने आ चुका है. गृह मंत्रालय ने बताया कि कार्यक्रम में इस बार पहले पेरिस ओलिंपिक में मेडल विजेताओं को बैठाया गया था जिसके बाद राहुल गांधी को जगह मिली थी. मंत्रालय ने कहा कि किसी की साथ कोई अन्याय नहीं हुआ है. खिलाडियों के बाद की जो पहली पंक्ति थी उसमें राहुल बैठे थे.

विपक्ष का नेता आगे नहीं बैठता क्या ?…

बता दें कि सरकारी प्रोटोकल के मुताबिक, जो भी नेता प्रतिपक्ष होता है उसे पहली पंक्ति में जगह मिलती है. बड़ी बात यह है कि 2014 से लेकर 2024 तक कोई नेता प्रतिपक्ष नहीं रहा इसलिए यह सीट किसी को नहीं मिली. दूसरी ओर इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिली हैं ,उसी वजह से राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने हैं. वहीं, अभी के लिए सरकार का कहना है कि प्रोटोकाल के चलते ही राहुल चौथी पंक्ति में बैठे थे.

ALSO READ: देश में बढ़ रहा भेदभाव, पैदा हो रही खाईः अखिलेश यादव

राहुल के सामने विपक्ष को घेरा…

बता दें कि पीएम मोदी ने इस बार लाल किले से भारत की विकास, परिवारवाद और विपक्ष पर तीखा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि देश में कुछ लोग हैं जो देश की प्रगति नहीं देख सकते हैं. कुछ लोग भारत का भला नहीं सोच सकते जब तक कि खुद का भला न हो. उन लोगों को दूसरों का किया हुआ भला अच्छा नहीं लगता. देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं है , ऐसे लोगों से बचना चाहिए. ये विनाश का कारण बन जाते हैं. यह सब पीएम मोदी तब कह रहे थे जब राहुल गांधी वहां बैठे थे.

ALSO READ: घूसखोरी में गाजीपुर अव्वल : एक और लेखपाल घूस लेते दबोचा गया

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More