LokSabha Elections: दिल्ली में मनोज तिवारी को टक्कर देंगे कन्हैया कुमार ?
LokSabha Elections: लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा में कछुआ चाल चल रही कांग्रेस पार्टी बहुत जल्द दिल्ली से अपने तीन उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली सीट से कांग्रेस कन्हैया कुमार को अपना प्रत्याशी बना सकती है. ऐसे में नार्थ इस्ट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी को कन्हैया कुमार कड़ी टक्कर दे सकते हैं. इन दिनों कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली में प्रत्याशी के तौर पर कन्हैया के नाम पर विचार विमर्श करने में लगे हुए हैं. सूत्रों का कहना है कि NSUI प्रमुख के नाम पर अब मुहर लगने का इंतजार है.
कांग्रेस ने दिल्ली उम्मीदवारों के चयन के लिए बुलाई थी बैठक
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की तीन सीटों पर उम्मीदवारों को चुनने के लिए बीते बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने एक बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में प्रत्याशी की लिस्ट में एक नाम कन्हैया का भी था. आपको बता दें कि, दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो चुका है. इस गठबंधन के चलते आम आदमी चार सीटों पर और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. वहीं आम आदमी पार्टी अपनी चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है, लेकिन अभी भी कांग्रेस अपनी तीन सीटों पर विचार कर रही है.
शनिवार को हो सकता है उम्मीदवारों का ऐलान
बताया जा रहा है कि ‘बुधवार शाम को हुई कांग्रेस नेतीओं की बैठक में दिल्ली के प्रभारी, हरियाणा से दीपक बाबरिया, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली शामिल हुए. इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. इस चर्चा में कांग्रेस नेताओं ने कन्हैया कुमार को दिल्ली से चुनाव लड़ाए जाने पर जोर दिया. इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस सीईसी की बैठक होनी है. समझा जाता है कि इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी. इस बैठक में हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम तय हो सकते हैं.
Also Read: गर्मी से राहत ! यूपी में तेजी आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
भाजपा ने दिल्ली उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी
दिल्ली में आम आदमी पार्टी पूर्वी, दक्षिण, पश्चिमी और नई दिल्ली लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तरी इस्ट और उत्तरी वेस्ट सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है. उसने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी को छोड़कर सभी छह सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं.