Loksabha Election 2024: शत्रुघ्न सिन्हा से घबराए पवन सिंह चुनाव लड़ने से किया इनकार

भाजपा ने आसनसोल से बनाया था प्रत्याशी

0

Loksabha Election 2024:  बीते शनिवार को भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195वें उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इसमें भोजपुरी सिनेमा के कई सारे दिग्गज अभिनेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया था जिसमें पवन सिंह का नाम शामिल किया था. ऐसे में बीजेपी ने भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था. जहां पर फिलहाल पहले से ही टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद है और उनकी साख अच्छी खासी जमी हुई है. ऐसे में उनकी साख से घबराकर पवन सिंह ने इस सीट से अपने कदम पीछे खींचते हुए इस सीट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

एक्स पर लिखी ये बात

इसको लेकर पवन सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से लिखा है कि, ‘भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…’

ऐसे में पवन सिंह के इस पोस्ट पर टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मजे लेते हुए कहा है कि, ‘पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और ताकत.’

टिकट मिलने पर जताई थी खुशी

इससे पहले पवन सिंह ने बीते शनिवार को बीजेपी से टिकट मिलने पर खुशी जाहिर की थी, उन्होंने एक पोस्ट में भाजपा को धन्यवाद देते हुए लिखा था कि, आसनसोल से मुझे लोकसभा उम्मीदवार बनाए जानेक के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के सभी माननीय महानुभावों का वंदन चंदन व अभिनंदन करते हैं.’ इसके अलावा मीडिया से बातचीत के दौरान भी उन्होंने कहा था कि, मेरा जन्म भी बंगाल में हुआ है. वहां का पानी और नमक मेरे शरीर में है. उन्हें आसनसोल की जनता का प्यार मिलेगा और वो जीतेंगे.

Also Read: Loksabha Election 2024: BJP की जारी लिस्ट में भोजपुरी स्टारों का दबदबा…

कौन है पवन सिंह ?

पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता और गायक है. उनका जन्म आरा बिहार के जोकहरी में हुआ था. उन्होंने देवरा बड़ा सतावेला और भोजपुरी राजा जैसी प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्मों में काम किया है, अब तक उन्होंने लगभग दर्जनों भोजपुरी और हिन्दी सिनेमा के काम करने के अलावा 95 वीडियो एल्बम बनाए हैं. इस वजह से पवन सिंह की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. फिल्मों में उनके अभिनय और गायन के अलावा उनकी संपत्ति करोड़ों में है. रिपोर्टों के अनुसार, पवन सिंह की अनुमानित नेटवर्थ लगभग 6-8 मिलियन डॉलर (लगभग 50 से 65 करोड़ रुपये) है. पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा के सबसे अमीर कलाकारों में गिना जाता है.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More