Loksabha 2024: हरियाणा का कद्दावर राजनीतिक परिवार कांग्रेस में लौटा

0

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव( LOKSABHA CHUNAV )  के बीच जारी दल- बदल के क्रम में आज हरियाणा ( HARIYANA )  में कांग्रेस ( CONGRESS ) को बड़ा लाभ हुआ है. हरियाणा के कद्दावर भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ( BIRENDRA SINGH ) आज घर वापसी करते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. चौधरी बीरेंद्र सिंह 2014 में कांग्रेस का साथ छोड़ते हुए बीजेपी में शामिल हो गए थे. उनकी पत्नी पूर्व विधायक प्रेमलता कुछ दिन पहले ही भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गई थीं.

लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव…

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस में शामिल हुए बीरेंद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा में लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. कहा जा रहा है कि कांग्रेस बीरेंद्र सिंह को हरियाणा के सोनीपत से पार्टी का उम्मीदवार बना सकती है. BJP ने यहां से सोटी मोहनलाल बड़ौली को अपना उम्मीदवार बनाया है.

जल्द जारी हो सकती है कांग्रेस की लिस्ट..

कहा जा रहा है कि हरियाणा में बीरेंद्र सिंह के शामिल होने के बाद कांग्रेस जल्द उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. इतना ही नहीं उनके बेटे ब्रजेन्द्र पहले से ही कांग्रेस में है और कहा जा रहा है कि इस बार पार्टी उन्हें हिसार लोकसभा से चुनाव लड़ा सकता है.

राजीव गांधी के साथी हैं…के नारे लगे

बीरेंद्र सिंह के शामिल होने पर प्रदेश पार्टी कार्यालय में राजीव गांधी के साथी हैं…के नारे लगे. बताया जा रहा है कि बीरेंद्र सिंह ने 1972 में कांग्रेस की शपथ ली थी और 2014 तक पार्टी के साथ रहे. लेकिन 2014 में मोदी लहर को देखते हुए वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि हुड्डा हमाये बुआ का छोरा (बेटा ) है. जाट समुदाय से आने वाले बीरेंद्र सिंह दीनबंधु सर छोटू राम के नाती हैं.

घर वापसी नहीं, विचार वापसी भी है

कांग्रेस में वापसी पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह सिर्फ मेरी ‘घर वापसी’ नहीं बल्कि ‘विचार वापसी’ भी है. बीरेंद्र सिंह और प्रेमलता का कांग्रेस में स्वागत करते हुए पार्टी नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि उनके (बीरेंद्र सिंह) शामिल होने से यकीन है कि हरियाणा में कांग्रेस मजबूत होगी और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने में मदद मिलेगी.

पीलीभीत: जहां 30 वर्षों तक रहा मां-बेटे का राज…

एक महीने पहले बेटे ने छोड़ी थी भाजपा

तकरीबन एक महीने पहले उनके बेटे बृजेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. बृजेंद्र सिंह वर्तमान समय में हिसार से सांसद हैं. साल 2019 में बृजेंद्र सिंह ने आईएएस की नौकरी छोड़कर सियासत में कदम रखा था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More