LokSabha Elections: आयकर विभाग ने कसी कमर AI की मदद से होगी निगरानी

0

LokSabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. वैसे आम धारणा है कि चुनाव प्रचार और मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सभी पार्टियां अपनी काली कमाई का उपयोग करती हैं. ऐसे में आयकर विभाग ने भी अपनी कमर कस ली हैं और उसने इसपर रोक लगाने के लिए देश के सभी जिलों में नोडल अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में इसपर लखनऊ से राज्य अधिकारी सुरेंद्र मोहन पूरे प्रदेश की निगरानी करेंगे. वहीं वाराणसी के इन्वेस्टीगेशन विंग के अपर आयुक्त निदेशक अपने कार्यालय से 22 जिलों पर निगरानी रखेंगे.

नोडल अधिकारी किये गए नियुक्त

इन्वेस्टीगेशन विंग के अपर आयुक्त निदेशक अतुल कुमार पांडेय ने बताया की शिवजीत मुखर्जी आयकर विभाग के अधिकारी हैं उनको वाराणसी का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं .इसके साथ ही अन्य जिलों में नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी गयी हैं. आपको बता दें की गोरखपुर, देवरिया, खुशीनगर, महराजगंज, प्रयागराज, आजमगढ़, चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र आदि जिलों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है.

चुनाव को लेकर विशेष टीम का किया गया गठन

आयकर विभाग द्वारा काले धन के उपयोह पर रोक लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया हैं.यह टीम बैंक खातों के साथ और भी अन्य गतिविधियों पर नजर रखेगी. हर बड़े ट्रांसक्शन पर AI की मदद से निगरानी भी रखी जाएगी. चुनाव को देखते हुए कौन कितना पैसा लेकर जा रहा है, इस बात की पूरी जानकारी देनी होगी. अगर कोई ऐसा नहीं करता हैं तो वह सारा पैसा जब्त कर लिया जाएगा.

आय से ज्यादा राशि खर्च करने वालों पर कड़ी नजर

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी आय से ज्यादा राशि खर्च करने वालों पर आयकर विभाग की कड़ी नजर रहेगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों समेत सभी नेताओं और उम्मीदवारों के बैंक खातों पर लगातार विभाग की नजर बनी रहेगी. इस बार आयकर विभाग और चुनाव आयोग पूरी तरह से आय से ज्यादा खर्च करने वालों पर शिकंजा कसने को तैयार हैं.

Also Read: अब आप यहां ले पाएंगे Free IPL का मजा, जानें कैसे ?

संवेदनशील जिलों की बन गयी सूची

अपर आयुक्त ने बताया की चुनाव आयोग के निर्देश पर संवेदनशील जिलों की सूची बनाकर वहां पर कड़ी नजर रखी जा रही है. चुनाव के दौरान 50 हजार रुपये से ज्यादा राशि निकालने पर इसका पूरा विवरण देना होगा. हालांकि 50 हजार रुपये तक कि नकदी निकलने पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं हैं. इसके साथ ही चुनाव के दौरान खुलने वाले नए खातों पर भी नजर रखी जाएगी.

written by – Harsh Srivastava

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More