LokSabha Elections: कांग्रेस की आज अहम बैठक, अमेठी और रायबरेली पर होगी चर्चा
LokSabha Elections: आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें अमेठी और रायबरेली सहित कई सीटों पर चर्चा होगी, यह बैठक आज रात आठ बजे आयोजित की जाएगी. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक के बाद पार्टी अपने प्रत्याशियों को अमेठी और रायबरेली से घोषित कर सकती है. ध्यान दें कि लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं.
केंद्रीय मंत्री और भाजपा की अमेठी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने एक सार्वजनिक रैली में राहुल गांधी पर टिप्पणी करत हुए कहा है कि, ”हमें बताया गया है कि आज वायनाड में मतदान के बाद कांग्रेस उम्मीदवार यहां पहुंचेंगे, लेकिन पहले वह राम मंदिर जाएंगे. उन्होंने राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया, अब वे मंदिर जाएंगे.” वे सोचते हैं कि इससे उन्हें वोट मिल सकते हैं, इसका मतलब है कि अब वे भगवान को भी धोखा देने जायेंगे…”
कांग्रेस के लिए अहम है अमेठी और रायबरेली की सीट
गांधी परिवार के सदस्य अमेठी और रायबरेली की पारंपरिक सीटों से चुनाव लड़ते आ रहे है, पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट से राहुल गांधी को हराया था. अब चर्चा है कि, शनिवार को कांग्रेस की बैठक में पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी से और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को रायबरेली सीट से चुनाव जीतने की तीव्र मांग की जा रही है.
इन दोनों सीटों पर राहुल-प्रियंका को उतारने की उठी मांग
राहुल गांधी जो पहले से ही केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव चुनाव लड़ रहे हैं और लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उस सीट पर मतदान भी संपन्न हो चुका है ऐसे में राहुल गांधी को अमेठी से उम्मीदवार बना सकती है, जबकि प्रियंका गांधी को पहली बार इस लोकसभा चुनाव में रायबरेली से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई की राज्य चुनाव समिति ने राहुल गांधी को अमेठी और प्रियंका गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ने के लिए नामांकित किया था. पिछली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी इन दोनों सीटों पर चर्चा हुई थी, लेकिन चुनाव लड़ने का निर्णय नहीं लिया गया था.
Also Read: Dhananjay Singh: बाहुबली धनंजय सिंह का नया पता बरेली जेल, भारी सुरक्षा में जौनपुर से ट्रांसफर
पांचवे चरण में होगा इन सीटों पर मतदान
आपको बता दें कि, बीजेपी की स्मृति ईरानी ने 15 साल तक अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी को हराया था. वर्तमान केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने भी गांधी परिवार और राहुल गांधी को इस सीट से दोबारा चुनाव लड़ने की बार-बार चुनौती दी है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राज्यसभा से जाने के बाद रायबरेली सीट खाली हो गई थी, इसलिए प्रियंका गांधी वाड्रा को इस सीट पर चुनाव लड़ने की मांग उठ रही है. 20 मई को अमेठी और रायबरेली में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान होगा.