थम जाएगा पहले चरण का प्रचार, 11 अप्रैल को होगा चुनाव
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार मंगलवार शाम को समाप्त हो जायेगा। इस चरण में बीस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 91 निर्वाचन क्षेत्रों में 11 अप्रैल (गुरुवार) को वोट डाले जायेंगे।
इस चरण में दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा। इनमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिज़ोरम, नगालैंड, सिक्किम, अंडमान और निकोबार के साथ-साथ लक्षद्वीप, तेलंगाना और उत्तराखंड शामिल हैं।
पहले चरण में ही असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिसा और पश्चिम बंगाल के कुछ निर्वाचन क्षेत्रो में वोट डाले जायेंगे।
सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश विधानसभा और ओडिसा की 147 में से 28 विधानसभा सीटों का चुनाव प्रचार भी आज समाप्त हो रहा है।
इस बीच चौथे चरण के लिए नामांकन भरने का आज अंतिम दिन है। नामांकन पत्रों की जांच कल होगी और शुक्रवार तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। इस चरण में नौ राज्यों के 71 निर्वाचन क्षेत्रों में 29 अप्रैल को मतदान होगा।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 : दूल्हा बनकर अनोखे अंदाज में कराया नामांकन
यह भी पढ़ें: BJP के समर्थन में घर-घर जाकर इस ‘मोदी भक्त’ अभिनेता ने की वोट अपील
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)