LokSabha Elections Date: 19 अप्रैल से शुरू होगी वोटिंग, सात चरण में होगें चुनाव

0

LokSabha Elections Date: लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार खत्म हुआ. आज निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखो का ऐलान करते हुए बताया है कि, 19 अप्रैल से 1 जून तक चुनाव होंगे, इस साल के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में देश की 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे. इनमें से 47 एसटी और 84 एससी के लिए आरक्षित हैं. तारीखों की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता देश भर में लागू हो गई है.

 

चरण

तारीख

पहला चरण

19 अप्रैल

दूसरा चरण

29 अप्रैल

तीसरा चरण

7 मई

चौथा चरण

13 मई

पांचवा चरण

20 मई

छठा चरण

25 मई

सातवां चरण

1 जून

97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं-राजीव कुमार

प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, ”17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है। इसके अलावा कई विधानसभा के लिए भी चुनाव होंगे. विज्ञान भवन में चुनाव की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है. वह पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव कराएंगे, देश में इस बार के चुनाव में 97 करोड़ रिजस्टर्ड वोटर हैं. 1.5 करोड़ सुरक्षाबल और मतदान कर्मचारी इस चुनाव कराएंगे. 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव हम कर चुके हैं. 17 लोकसभा के चुनाव करा चुके हैं”

48 हजार ट्रांसजेंडर्स वोटर्स

इसके आगे राजीव कुमार ने कहा है कि, ”अभी जो इलेक्ट्रल साइकिल की तैयारी की जानकारी देना चाहते हैं. 9.6.8 करोड़ इलेक्टर्स हैं. 47 करोड़ मेल हैं और 49.7 करोड़ फीमेल है. 1.82 करोड़ पहली बार वोट देने वाले हैं, जबकि 19.74 करोड़ वोटर्स 18 से 29 वर्ष की उम्र के हैं. ये सभी अपने स्वयं के फ्यूचर निर्धारित करेंगे. 88,4 लाख दिव्यांग वोट देंगे. 82 लाख लोग 85 वर्ष से अधिक उम्र के हैं. 2.18 लाख लोगों की उम्र 100 वर्ष से अधिक है. 48 000 ट्रांसजेंडर हैं।पिछले दो वर्षों के भीतर ग्यारह चुनाव हुए हैं, सभी शांतिपूर्वक हुए हैं. कोर्ट केसों, कोर्ट की टिप्पणियों में कमी आई. फेक न्यूज पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया काफी मजबूत हुई है. पिछले दो वर्षों में हमने इसे बढ़ा दिया है। हम जाना चाहते हैं.”

85+ की उम्र वाले घर से कर डाल सकेंगे वोट

उन्होने कहा कि, 85 साल से अधिक उम्र वाले वोटरों का वोट हम घर से लेंगे। नॉमिनेशन से पहले घर का फॉर्म देंगे. यह व्यवस्था पूरे देश में एकसाथ लागू होगी.

शिकायत, गड़बड़ी पर रहेगी नजर

उन्होने कहा कि, ”हर जिले में एक कंट्रोल रूम तैयार किया जाएगा. 1950 के दशक में टीवी, सोशल मीडिया, वेबकास्टिंग और सी विजिल पर शिकायत की व्यवस्था की गई थी. इन पांच बातों पर एक सीनियर अफसर हमेशा नजर रखेगा. यदि कोई शिकायत मिलती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. हिंसा को रोकने के लिए हमने सभी अफसरों को निर्देश दिए हैं। पुलिस गैरबराबर वारंट पर कार्रवाई कर रही है, अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी है. ड्रोन चेकिंग कर रहा है.”

देश में पुरूष से ज्यादा है महिला वोर्टस

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, ”12 राज्यों में 1000 से अधिक जेंडर रेशियो है, पुरुषों की तुलना में अधिक महिला वोटर्स हैं. 85 लाख से अधिक नए मतदाताओं में से 1.89 लाख महिलाएं हैं, हमने 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से कम उम्र के किसी व्यक्ति को भी एडवांस लिस्ट में नामांकित किया. 12.4 लाख उन्नत एप्लीकेशन हमारे पास हैं. 1 अप्रैल से पहले 5 लाख से अधिक लोग वोटर बन जाएंगे:”

चुनाव के दौरान बीते 11 सालों में 3400 करोड़ रुपए के कैश मूवमेंट को रोका गया है। कुछ राज्यों में हिंसा ज्यादा है, कुछ में धनबल ज्यादा है, किसी में भौगोलिक समस्या है। जिस राज्य में जैसी समस्या है, हम उसे उसी तरह से ट्रीट कर रहे हैं। धन का गलत इस्तेमाल नहीं होने देंगे।

Also Read: LokSabha Elections की तारीख जारी होने से पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को दिया संदेश

हिंसा मुक्त रहेगा चुनाव

अहिंसा की बात कहते हुए राजीव कुमार ने बापू को किया याद कहा, ”मैं हिंसा का विरोध करता हूं, क्योंकि उससे मिला समाधन कम वक्त के लिए होता है, ”नफरत हमेशा के लिए होती है. इसके आगे उन्होने कहा कि, चुनाव के दौरान पिछले ग्यारह वर्षों में 3400 करोड़ रुपये की नकदी की यात्रा रोकी गई है. विभिन्न राज्यों में हिंसा अधिक होती है, कुछ में धनबल अधिक है, और कुछ में भौगोलिक परिस्थितियां अधिक हैं. हम हर राज्य की समस्या को समान रूप से देख रहे हैं. धन का गलत इस्तेमाल रोकेंगे.”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More