लोकसभा चुनाव: मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को मैदान में उतारा
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की 45 उम्मीदवारों की सूची
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को 45 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का है. फिर भी विपक्षी दलों को शाम,दाम, दंड, भेद की नीति से लगातार पटखनी दे रहे मोदी के खिलाफ इंडिया गठबंधन को मजबूत प्रत्याशी नही मिला. चुनाव से पहले तो समीकरण बैठाए जाते हैं लेकिन ऐन वक्त पर समीकरण बिखर जाता है और भाजपा अपना झंडा बुलंद करती रही है.
Also Read : मॉस्को अटैक : राष्ट्रपति पुतिन ने कहा-अंजाम भुगतने को तैयार रहें कसूरवार
कांग्रेस की लिस्ट में नौ उम्मीदवार यूपी के हैं और वाराणसी से पार्टी ने अजय राय को उम्मीदवार बनाने की घोषण की है. इस सीट पर उनका सीधा मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगा. इसके अलावा झांसी से प्रदीप जैन को टिकट दिया गया है. देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बाराबंकी से तनुज पुनिया, अमरोहा से दानिश अली, कानपुर से आलोक मिश्र, सहारनपुर से इमरान मसूद, फतेहपुर से रामनाथ शिकरवार और बांसगांव से सदन प्रसाद पर पार्टी ने टिकट दिया है.
गठबंधन में कांग्रेस को यूपी में मिली है 17 सीटें
गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 17 सीटें मिली हैं. इस बार पार्टी ने एक भी महिला उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है. जबकि पार्टी का दावा था कि उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए फैसले के मुताबिक 50 फीसदी टिकट एससी, ओबीसी और महिलाओं को दिए जाएंगे. तय किए गए नौ उम्मीदवारों में से तीन कुछ दिन पहले ही पार्टी में शामिल हुए हैं. बताया जाता है कि तीनों टिकट के लिए ही पार्टी में शामिल हुए थे. हालांकि चुनावी मौसम में अवसरवादियों का इतिहास पुराना है.
अमेठी और रायबरेली के प्रत्याशियों पर निगाहें
सूत्रों के मुताबिक अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारों के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई. ऐसे में इन दोनों सीटों के उम्मीदवारों को लेकर निगाहें लगी हुई हैं. सूची में रायबरेली और अमेठी को लेकर खुलासा नहीं हुआ है. लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि गांधी परिवार की इन पारंपरिक सीटों से कौन चुनाव लड़ेगा ? सोनिया गांधी कुछ समय पहले राज्यसभा के लिए चुनी जा चुकी हैं. वह रायबरेली से सांसद थीं. वहीं 2019 के चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार चुके हैं.
पीएम के हैटट्रिक लगाने का पहले से है दावा
बता दें कि वाराणसी संसदीय सीट भाजपा का पुराना गढ़ है. भाजपा इस बार पीएम मोदी के हैटट्रिक लगाने का दावा पहले कर चुकी है. फिलहाल मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों को कोई मजबूत प्रत्याशी मिलता नही दिखाई दे रहा है. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की चौथी सूची के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए 17वीं लोकसभा के सदस्य दानिश अली को अमरोहा से टिकट दिया गया है. वह वर्तमान में इसी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. कांग्रेस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चर्चित मुस्लिम नेता इमरान मसूद को सहारनपुर से उम्मीदवार बनाया है. उत्तर प्रदेश की बाराबंकी सीट से पूर्व सांसद पीएल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया को टिकट मिला है. महाराष्ट्र के नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ विकास ठाकरे को उम्मीदवार घोषित किया गया है. कांग्रेस ने तमिलनाडु में अपने सांसदों मणिकम टैगोर को विरुधुनगर, कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा, ज्योति मणि को करूर और विजय वसंत को कन्याकुमारी से उम्मीदवार बनाया है.