लोकसभा चुनाव 2024:बसपा ने जारी किये 12 उम्मीदवारों के नाम

0

यूपी: लोकसभा चुनाव एलान के बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज लखनऊ लोकसभा सहित 12 उम्मीदवारों के बनाम का एलान कर दिया है. बसपा ने आज जारी सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषण कर दी गई है.लखनऊ से सरवर मलिक और मथुरा सीट से सुरेश सिंह को मौका दिया है.

Also Read : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को सहेजा, दिया जीत का मंत्र

इन लोगों को मिला मौका…

बसपा के द्वारा जारी सूची में गाजियाबाद से नंदकिशोर पुंडीर, अलीगढ़ से हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय, मैनपुरी से गुलशन देव शाक्य, लखनऊ से सरवर मलिक, खीरी से अंशय कालरा रॉकीजी, उन्नाव से अशोक कुमार पांडे, मथुरा सीट से सुरेश सिंह, मोहनलालगंज से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान, कन्नौज से इमरान बिन जफर, कौशांबी से शुभ नारायण, लालगंज से इंदू चौधरी और मिर्जापुर सीट से मनीष त्रिपाठी को टिकट दिया है.

पहली सूची में दिया था 16 उम्मीदवारों को मौका…

गौरतलब है कि बसपा ने पहली सूची में 16 उम्मीदवारों को मौका दिया है. इस बार लोकसभा चुनाव में बसपा ने अपने कई सांसदों का टिकट काट दिया है और नए चेहरों को मौका दिया है जबकि जातीय समीकरण के साथ बसपा ने उम्मीदवार उतरे हैं.

BSP ने दिया 9 मुस्लिमों को मौका …

बता दें कि अब तक बसपा ने 36 उम्मीदवारों में 9 मुस्लिमों को टिकट दिया है. पहली जारी 16 उम्मीदवारों में बसपा ने 7 मुस्लिमों को टिकट दिया था जबकि दूसरी सूची में एक भी मुस्लिम को मौका नहीं दिया था और अब तीसरी सूची में 2 लोगों को मौका दिया है.

मैनपुरी से गुलशन देव

बहुजन समाज पार्टी ने मैनपुरी से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ गुलशन देव शाक्य को मैदान में उतारा है. जबकि, खीरी लोकसभा सीट से अंशय कालरा रॉकीजी, उन्नाव से अनु टंडन के खिलाफ अशोक पांडेय प्रत्याशी बनाए गए हैं.

मथुरा में बदला प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरी मायावती ने अखिलेश की तरह अपना भी उम्मीदवार मथुरा में बदल दिया है. BSP ने आज जारी सूची में कमलकांत उपमन्यु का टिकट काटकर सुरेश सिंह को मैदान में उतार दिया है. अब देखना यह होगा कि क्या सुरेश हमें मालिनी को हैट्रिक लगाने से रोक सकते है या फिर मालिनी हैट्रिक लगाएंगीं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More