लोकसभा चुनाव 2024: महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर बनी सहमति

0

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए एमवीए यानी महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है. कौन-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसका भी ऐलान हो गया है. मुंबई में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन नेताओं ने इसकी घोषणा की. इस दौरान तीनों दलों के प्रमुख नेता- उद्धव ठाकरे, पृथ्वीराज चव्हाण और शरद पवार मौजूद रहे. एमवीए में सीट शेयरिंग के जिस फॉर्मूले का ऐलान हुआ है, उसके मुताबिक उद्धव ठाकरे की शिवसेना सबसे अधिक 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं कांग्रेस 17 और शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Also Read : पीलीभीत: जहां 30 वर्षों तक रहा मां-बेटे का राज…

पीएम की नहीं भ्रष्ट जनता पार्टी के नेता की करते हैं अलोचना – उद्धव ठाकरे

शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि सभी सीटों पर लड़ने की इच्छा सभी की है इसमें कुछ गलत नहीं है. जीतने की क्षमता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह लड़ाई अधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री महाराष्ट्र आए थे. कल सूर्य ग्रहण था वहीं अमावस भी था और पीएम की सभा भी थी. पीएम अगर एक पार्टी का प्रचार करने लगे तो यह अच्छी बात नहीं होगी. अगर हम उनकी आलोचना कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि हम देश के प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं कर रहे हैं बल्कि हम भ्रष्ट जनता पार्टी यानी भाजपा के नेता की आलोचना कर रहे हैं.
उन्होंने पीएम मोदी के नकली सेना वाले बयान का जवाब देते हुए कहा कि, भ्रष्ट जनता पार्टी के पास एक ऐसी वॉशिंग मशीन है जिससे भाजपा में शामिल होने वाले सभी नेता धुलकर साफ हो जाते हैं.

कांग्रेस का मत शिवसेना और एनसीपी को होगा ट्रांसफर

इस दौरान कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने कहा कि हमने बड़ा मन करके सीट शेयरिंग का आज एलान किया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी सरकार को हटाना है. सांगली और भिंवडी में हमारे कार्यकर्ता शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) के लिए जरूर काम करेंगे. कांग्रेस का मत शिवसेना और एनसीपी को जरूर ट्रांसफर होगा. वहीं इन सीटों पर मतभेद वाली खबरों पर बोला कि अब भिवंडी और संगली का विषय खत्म हो गया है.

कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना को मिली यह सीटें

शिवसेना (उद्धव 21 सीट): जलगांव, परभणी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगड, मावल, धाराशिव, रत्नागिरी, बुलढाणा, हतकडंगले, संवहाजिंगर, सांगली, हिंगोली, यवतमाल, मुम्बई नार्थ पश्चिम, मुम्बई दक्षिण मध्य, दक्षिण मुम्बई और मुम्बई नॉर्थ ईस्ट.

 

कांग्रेस (17 सीट): नंदुरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर,भंडारा-गोंदिया, गड़चिरौली, चंद्रपुर, नांदेड़, जालना, मुम्बई नार्थ सेंट्रल, पुणे, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर, रामेटक और नार्थ मुम्बई.

 

एनसीपी (10 सीट): बारामती, शिरूर, सातारा, भिवंडी, दिंडोरी, माढा, रावेर, वर्धा, अहमनगर दक्षिण और बीड.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More