झिंझाना पहुंचे डिप्टी CM केशव मौर्य, कैराना उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को शामली जिले के झिंझाना में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए वे जिले में पहुंच गये हैं। डिप्टी सीएम कैराना लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने वाले हैं।
कुछ देर में करेंगे जनसभा को संबोधित:
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के नेता अपने अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं, इसी कड़ी में यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्या शामली जिले के झिंझाना पहुंचे हैं, जहाँ वे चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: ना चुनाव आता ना बसंती खेत में आतीं..!!
5 हजार लोग होंगे जनसभा में शामिल:
डिप्टी सीएम हेलीकॉप्टर से झिंझाना पहुंचे, जहां राष्ट्रीय शिक्षा सदन इण्टर कॉलेज में वे जनता को संबोधित करेंगे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। पंडाल में करीब 5 हजार कुर्सिया लगाई गई है। जिनपर कैराना की जनता डिप्टी सीएम को सुनेगी।
कैराना उम्मीदवार के लिए करेंगे वोट अपील:
बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य कैराना लोकसभा सीट पर पड़ने वाले अनुसूचित वर्ग के वोटरों को साधने का काम करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के पक्ष में लोगो से वोट की अपील करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)