LokSabha Election2024: यूपी में सपा – कांग्रेस गठबंधन…
सपा ने दी 11 सीटें, फैसले से नाखुश कांग्रेस
LokSabha Election2024: विपक्ष के महागठबंधन ब्लॉक की मुख्य पार्टी को पश्चिम बंगाल और पंजाब के सहयोगी दलों से बेशक धोखा मिला हो लेकिन इसी बीच उत्तर प्रदेश से कांग्रेस को राहत की सांस मिलने की खबर सामने आ रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बड़ा ऐलान करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को 11 सीटों का ऑफर दिया है. बीते कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में इंडिया ब्लॉक के तहत सपा और रालोद का गठबंधन हुआ था, जिसके चलते सपा ने रालोद को 7 सीटें दी थी.
अखिलेश ने एक्स पर किया पोस्ट
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा. ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी.’ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी में कांग्रेस को 80 में से 23 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा।
‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 27, 2024
सपा की तरफ से साफ किया गया है कि समाजवादी ने कांग्रेस को 11 सीटें ऑफर की हैं. कांग्रेस अगर अखिलेश यादव को जिताऊ उम्मीदवारों और सीटों के बारे में बताती है तो सीटें भी बढ़ाई जा सकती हैं. पहले, सपा ने कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 11 सीटें दी हैं.
कांग्रेस ने क्यों जताई नाराजगी ?
कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व ने अखिलेश यादव को 11 सीटें देने के प्रस्ताव पर असंतोष व्यक्त किया है. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह अखिलेश यादव का एकतरफा निर्णय है, जिससे वे असहमत हैं. अखिलेश यादव की पोस्ट पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उनका कहना था कि बातचीत अभी भी चल रही है, तस्वीर स्पष्ट होने पर हम घोषणा कर सकेंगे.
Also Read: Bihar: नीतीश आज देंगे सीएम पद से इस्तीफा ?
सीटों के समझौते का पता नहीः अजय राय
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ”फिलहाल चर्चा चल रही है. इस विषय पर हमारी राष्ट्रीय कमेटी की चर्चा मुकुल वासनिक नेतृत्व वाली कमेटी अभी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर रही है. 11 सीटों के समझौते के बारे में अभी पता नहीं है, कुछ फैसले अभी नहीं किए गए हैं.”