सपा-बसपा गठबंधन की चुनौतियां कम नहीं, यहां फंसे पेंच…
उत्तर प्रदेश की राजनीति में दो बड़े दल रहे सपा और बसपा ने आगामी चुनाव के लिए गठबंधन तो कर लिया लेकिन ये गठबंधन दोनों ही दलों के नेताओं और पार्टी सदस्यों के लिए आसान नहीं। ख़ास कर सपा और बसपा के दल बदल नेताओं के लिए तो उनके राजनीतिक अस्तित्व पर खतरे जैसा है। वहीं सपा और बसपा गठबंधन में कुछ उम्मीदवारों के नामों पर विरोध भी शुरू हो गया है।
एक दूसरे के उम्मीदारों के नामों पर विरोध:
एक तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो ने बड़ी ही सुझबुझ से यूपी में सीटों का बंटवारा किया है, तो वहीं दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे के प्रत्याशियों के नामों पर विरोध जता रहे हैं। जैसे सुल्तानपुर से बसपा चंद्रभान सिंह उर्फ़ सोनू को टिकट दे रही हैं जिसका विरोध सपा कर रही है, तो वहीं सपा उम्मीदवार इन्द्रजीत सरोज और रामजी लाल सुमन का विरोध बसपा नेताओं द्वारा किया जा रहा है।
बलिया और जौनपुर सीट पर फंसे पेंच:
इतना ही नहीं, बलिया और जौनपुर सीट पर सपा-बसपा गठबंधन में पेंच फंसा हुआ है। जहाँ बलिया से सपा के नीरज शेखर उम्मीदवार बनाए जा सकते है। वहीं जौनपुर से बसपा यादव कैंडिडेट को टिकट देना चाहती हैं। इस मुद्दे पर अखिलेश और मायावती के बीच बातचीत जारी है।
ये भी पढ़ें: सपा-बसपा होली के बाद बजाएगी चुनावी बिगुल, करेंगी 18 संयुक्त रैलियां
बसपा से सपा और सपा से बसपा में शामिल हुए नेताओं के लिए मुश्किलें:
लेकिन सपा और बसपा की इस दोस्ती ने उन नेताओं को झटका दिया है जो विधानसभा चुनाव के दौरान या बाद में पाला बदलकर सपा या बसपा में शामिल हो गए थे। जैसे मायावती सरकार में मंत्री रह चुके और पूर्व बसपा प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रजीत सरोज ने पार्टी छोड़ कर सपा का हाथ थामा था और उसके बाद से बसपा के खिलाफ बयानबाजी करने लगे थे। अब उनके जैसे दल बदल करने वाले कई नेताओं के लिए गठबंधन गले की फांस बन चुका है और उनके राजनीतिक भविष्य पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
बसपा जल्द जारी करेगी उम्मीदवारों के नामों का एलान
गौरतलब है कि दोनों दलों में हुए गठबंधन के आधार पर सपा यूपी में 37 लोकसभा सीटों पर और बसपा 38 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। सपा 17 सीटों पर पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों के एलान कर चुकी हैं और जल्द ही बसपा भी अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर देगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)