Loksabha 2024: AAP- Congress के बीच फंसी सीट शेयरिंग

पंजाब में AAP सभी 13 सीटों में चुनाव लड़ेगी

0

नई दिल्ली: देश में जैसे- जैसे लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे- वैसे INDIA गठबंधन टूटता जा रहा है. इंडिया गठबंधन के सभी दल एक एक करके अलग होते जा रहे हैं. बता दें कि गठबंधन से पहले नितीशकुमार, ममता जयंत चौधरी अब और केजरीवाल ने भी अलग होने का मन मना लिया है. केजरीवाल ने पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है जबकि दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस को डेड लाइन दे दी है.

दिल्ली में कांग्रेस को इतनी सीट का ऑफर-

पंजाब और दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को दिल्ली में एक सीट ऑफर करने का एलान किया है. आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कहा कि वैसे तो कांग्रेस को एक भी सीट नहीं देनी चाहिए गठबंधन का धर्म निभाते हुए हम उन्हें एक सीट ऑफर कर रहे है. संदीप पाठक यहीं नहीं रुके उन्होंने डेड लाइन जारी करते हुए कहा कि- यदि कांग्रेस समय से सीट शेयरिंग का जवाब नहीं देती है तो हम सभी 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर देंगें.

केजरीवाल का बयान-

इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग की बातचीत के बीच पंजाब में आयोजित एक RAlly को सम्बोधित करते हुए कहा कि- दिल्ली की जनता ने यह थाना है कि इस बार सभी सीट AAP को देनी है. इससे पहले भी पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान यह बयान दे चुके हैंं कि पंजाब में AAP सभी 13 सीटों में चुनाव लड़ेगी और चंडीगढ़ का भी चुनाव जीतेगी.

इतने लोग छोड़ चुके है INDIA का साथ-

आपको बता दें कि INDIA को पहले ही कई झटके लग चुके है. गठबंधन बने के बाद सबसे पहले गठबंधन के अगुवाकार नितीश कुमार, ममता और फिर यूपी में जयनत ने इसका साथ छोड़ दिया है वही अब AAP के नेताओं से यह कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही AAP भी इंडिया से नाता तोड़ सकती है.

Kiss Day 2024: जानें पार्टनर को किस करने के फायदे…

 

गुजरात और गोवा में उम्मीदवारों की घोषणा

गौरतलब है कि AAP की तरफ से गुजरात और गोवा में पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. दक्षिणी गोवा से बेंजी पार्टी के प्रत्याशी होंगे, वह वहां आप के विधायक हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More