कोविड-19: अब इस राज्य के सभी कंटेनमेंट जोन में कल से लगेगा पूर्ण लॉकडाउन
कोरोना का संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैलता जा रहा है। राज्य में कोविड -19 की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों के साथ राज्य में कोविड -19 की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगी। बैठक राज्य सचिवालय में लगभग 3 बजे होगी।
अधिकारियों के साथ बात करेंगी मुख्यमंत्री ममता
सूत्रों के मुताबिक, महामारी का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और राज्य के सबसे बड़े नागरिक निकाय कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के अधिकारियों के साथ बात करेंगी।
मंगलवार को जारी हुए कोविड -19 बुलेटिन के अनुसार, राज्य में स्थिति और खराब हो गई है। यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या 512 से बढ़कर 605 होने की संभावना है।
24 घंटों में कोरोना से कम से कम 24 लोगों की मौत
वहीं सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड -19 के कारण कम से कम 24 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक सामने आए मामलों की संख्या 32,834 है।
प्रशासन ने राज्य की सभी कंटेनमेंट जोन में तीन दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है, यानि कि अब रविवार तक लॉकडाउन रहेगा।
कोलकाता के करीबी इलाके बारासात में गुरुवार से अगले सात दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
यह भी पढ़ें: देश में टूटा कोरोना का कहर, एक दिन में सामने आए सर्वाधिक 29429 मामले
यह भी पढ़ें: अब और भी सस्ता हुआ कोरोना टेस्ट, मात्र तीन घंटे में मिलेगी रिपोर्ट, पढ़ें पूरी खबर…
यह भी पढ़ें: यूपी में आरोग्य सेतु एप से अबतक प्रशासन को मिले दो लाख अलर्ट