कमर कस लीजिए जनाब, 3 मई के बाद भी बढ़ सकता है लॉकडाउन
लॉकडाउन पार्ट-2 का ऐलान हो चुका है
लॉकडाउन पार्ट-2 का ऐलान हो चुका है। पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए 19 दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। पहले हफ्ते यानी 20 अप्रैल तक सख्ती के साथ लॉकडाउन लागू किया जाएगा। इसके बाद सशर्त छूट दी जाएगी। सवाल ये है कि क्या 3 मई के बाद देश के हालात सामान्य हो जाएंगे? क्या लॉकडाउन हट जाएगा? फिलहाल कोरोना के ताजा आंकड़ों को देखने के बाद ऐसा मुमकिन होता नहीं दिख रहा है। यही कारण है कि पीएम मोदी ने भी लॉकडाउन को पहले से और सख्ती के साथ लागू करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें : ये हैं यूपी पुलिस के ‘स्मार्ट अफसर’, लॉकडाउन में अपने शहर को ऐसे किया लॉक !
…तो क्या 3 मई के बाद भी बढ़ सकता है लॉकडाउन-
देश के वरिष्ठ डॉक्टरों और विशेषज्ञों की माने तो पिछले दिनों कोरोना के मामले में तेजी से इजाफा हुआ है। मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। आईएलबीएस हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर एसके सरीन के मुताबिक कोरोना के आंकड़े दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। फिलहाल देश में हालात नाजुक है। हमारे देश में कोरोना जांच की रफ्तार दूसरे देशों के मुकाबले बेहद धीमी है। ऐसे में ये संभव है कि आने वाले हफ्ते में जब जांच की रफ्तार बढ़े और रिपोर्ट्स सामने आए तो कोरोना के मामलों में भी इजाफा देखने को मिल सकता है। डॉक्टर सरीन के अनुसार 3 मई तक लॉकडाउन हटाने का सवाल ही नहीं उठता है। संभव है कि बढ़ सकता है लॉकडाउन। इसके लिए हमें तैयार रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें : जब सिपाही ने सरेराह डीएम को हड़काया, मिली शाबाशी
मोदी ने क्यों कि और सख्ती के संदेश ?-
अपने पिछले संबोधन के मुकाबले पीएम मोदी ने इस बार और सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराने का निर्देश दिया है। तो इसके पीछे की वजह भी है। रेडिक्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर रवि मालिक के अनुसार सरकार की छोटी सी गलती कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारी कमजोरी की बड़ी वजह बन सकती हैं। इसलिए सरकार नहीं चाहेगी की 21 दिनों तक देश ने जो त्याग किया, वो बेकार जाए। उनके मुताबिक लॉकडाउन पूरी तरह से तब तक नहीं हटाया जाए, जब तक लगातार 14 दिनों तक कोरोना के मामलों में कमी ना आये। उन्होंने आगरा के उदाहरण रखा। आगरा में कोरोना मरीजों के मामले एक नजीर है। आगरा के लोगों ने सोचा कोरोना खत्म हो गया, लेकिन अचानक वहां पर कोरोना के 40 पॉजिटीव मरीज सामने आए तो शहर में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें : IAS प्रशांत शर्मा ने बनाई ऐसी वेबसाइट- जो कोरोना से करेगी आपको समय रहते अलर्ट
मोदी ने मांगा देशवासियों के साथ-
मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों से सात बातों पर साथ मांगा।
- बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें
- देशवासी कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें
- किसी को नौकरी से नहीं निकाला जाए, लोगों के साथ संवेदना दिखाए
- आरोग्य सेतु एप्प को डाउनलोड करें और कराएं
- जितना हो सके गरीबों की मदद करें
- इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करें
यह भी पढ़ें: 3 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन : मोदी
यह भी पढ़ें: तबलीगी कांड: Maulana Saad को पकड़ने की उल्टी गिनती शुरू?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]