योगी सरकार ने लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाई
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। राज्य में अब 10 मई यानी सोमवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन रहेगा। लोगों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करना होगा।
गौरतलब है कि बीते 24 घंटे के यूपी में कोरोना के आधिकारिक आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में 25858 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। साथ ही प्रदेश में कुल 38683 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज किए गए। तो वहीं प्रदेश में 352 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें : एटा जिले SP क्राइम राहुल कुमार का कोरोना से निधन!
राजधानी लखनऊ में सरकारी आंकड़े बेहद सुखद रहें। नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 2407 रही तो अस्पतालों से इलाज के बाद 5079 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
अगर देश की बात करें तो भारत में 24 घण्टे में 3 लाख 62 हज़ार 649 नए कोरोना संक्रमितों के मामले आये हैं। तो वहीं 318760 लोग रिकवर होकर अपने घर भी गए हैं। देश में कोरोना से 24 घंटे में 3445 मौतें हुई हैं।
यह भी पढ़ें : वीडियो वायरल: SP क्राइम राहुल ने गाया ‘खैरियत पूछो’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]