पाकिस्तान ने बढ़ाई LoC पर हलचल, सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने दिया ये जवाब
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उसकी बौखलाहट लाइन ऑफ कंट्रोल पर भी देखने को मिल रही है।
खबर है कि पाकिस्तानी सेना एलओसी की ओर बढ़ रही है। लद्दाख के सामने अपने एयरबेस पर लड़ाकू विमानों को तैनात कर रही है। अब इसे लेकर थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि यदि वो एलओसी को सक्रिय करना चाहते हैं तो उन पर निर्भर करता है। थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने फिर कहा कि सेना किसी भी तरह की परिस्थिति के लिए तैयार है।
एहतियात के तौर पर की गई सेना की तैनाती-
साथ ही उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर सेना की तैनाती की गई है। और इसे लेकर किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में सभी के साथ अच्छे संबंध चाहते है।
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के हालात पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि हमारे रिश्ते 70-80 के दशक की तरह ही है। हम उनसे बिना बंदूक के मिलते थे। उम्मीद है कि हम उनसे बिना बंदूक के मिलते रहेंगे। कश्मीरी लोगों के साथ हमारी बातचीत पहले की तरह सामान्य है।
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना ने घुसपैठियों को किया ढेर, पाकिस्तान से कहा – आकर ले जाओ शव
यह भी पढ़ें: टेरर फंडिंग पर NIA का प्रहार, बारामूला में 4 ठिकानों पर छापेमारी