लालकृष्ण आडवाणी की फिर बिगड़ी तबीयत, अपोलो में कराया गया भर्ती

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत शनिवार को फिर बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है और जल्द ही उनका मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा. 97 वर्षीय आडवाणी बीते कुछ महीनों में चौथी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं, जिससे उनकी बिगड़ती सेहत पर सवाल उठ रहे हैं.

बीते समय में कई बार बिगड़ी तबीयत

लालकृष्ण आडवाणी को इससे पहले अगस्त में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले, 3 जुलाई को उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था. उससे पहले, 26 जून को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराए गए आडवाणी को न्यूरोलॉजी विभाग की देखरेख में रखा गया था. इस दौरान उनकी एक छोटी सर्जरी भी हुई थी. स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

आडवाणी पिछले कुछ समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने सार्वजनिक जीवन से खुद को दूर कर लिया है. वह अब ज्यादातर समय अपने आवास पर ही बिताते हैं और सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेते है. उनके अस्वस्थता के बावजूद, वह पार्टी और समर्थकों के बीच अपनी गहरी छवि और योगदान के लिए जाने जाते हैं.

Also Read: आज फिर दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का जत्था, इंटरनेट सेवा बंद..

स्वास्थ्य के चलते आवास पर दिया गया था ”भारत रत्न”

इस वर्ष लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान किया गया है. हालांकि स्वास्थ्य कारणों से वह राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शामिल नहीं हो सके. जिसके चलते राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 30 मार्च 2024 को उनके निवास पर जाकर यह सम्मान प्रदान किया था. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित थे. आडवाणी ने भारतीय राजनीति में एक लंबा और प्रभावशाली सफर तय किया है. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वह उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जैसे अहम पदों पर आसीन रहे. 2015 में उन्हें ‘पद्म विभूषण’ से भी सम्मानित किया गया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More