दिल्ली : हुनर हाट पहुंचे पीएम मोदी, चखा लिट्टी चोखा और कुल्हड़ चाय का स्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर आयोजित ‘हुनर हाट’ का दौरा किया। यहां उन्होंने लिट्टी-चोखा खाया और कुल्हड़ की चाय का आनंद भी लिया। इसका भुगतान पीएम मोदी ने खुद ही किया।
सूत्रों के मुताबिक मोदी दिन में करीब डेढ़ बजे इंडिया गेट के निकट राजपथ पर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित ‘हुनर हाट’ में पहुंचे और वहां लगभग 50 मिनट तक रहे।
मोदी ने स्टॉल पर जाकर उत्पादों को देखा और उनके बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने देश के कोने कोने से आए कारीगरों, शिल्पकारों एवं दस्तकारों के उत्पादों की तारीफ की।
खुद किया चाय और बाटी-चोखा का भुगतान-
पीएम मोदी के साथ इस दौरान अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने ‘हुनर हाट’ में मौजूद एक स्टॉल पर रुककर लिट्टी-चोखा खाया जिसके लिए उन्होंने 120 रुपये का भुगतान किया।
इसके साथ ही उन्होंने दो कुल्हड़ चाय भी ली जिसमें से एक उन्होंने स्वयं ली और दूसरी चाय नकवी को दी। मोदी ने चाय के लिए भी 40 रुपये का भुगतान किया।
लगे मोदी मोदी के नारे-
‘हुनर हाट’ में जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। पीएम मोदी को अपने बीच पाकर लोग उत्साहित हुए और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए। कईयों ने तो उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
गौरतलब है कि कौशल को काम थीम पर आधारित यह ‘हुनर हाट’ 13 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया है।
बाटी-चोखा रेस्टोरेंट-
बलिया और बिहार के बाटी चोखा का स्वाद चखना तो ‘Baati Chokha Restaurant’ रेस्टोरेंट पहुंचे। यह रेस्टोरेंट भारतीय खान-पान की पारंपरिक परंपरा को सहेज कर आप तक पहुंचाता है।
यह भी पढ़ें: नए ‘लुक’ में ढल गया बाटी चोखा रेस्तरां
यह भी पढ़ें: …जब जमीन पर बैठ पद्मिनी और पूनम ढिल्लों ने चखा बाटी-चोखा