बनारस के कोतवाल को लगाया गया मदिरा का भोग

0

मंगलवार को काल भैरव की भैरव अष्टमी का महापर्व मनाया गया. इस शुभ अवसर पर काल भैरव मंदिर में भी दर्शन को लोगों का जमावड़ा लगा रहा, भोर में 4 बजे आरती के बाद मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया गया. काल भैरव मंदिर के महंत के परिवार द्वारा बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया. गर्भ-गृह में फल-फूल से भी श्रृंगार किया गया. इस मौके पर बनारस के कोतवाल को मदिरा का भोग लगाया गया. भैरव अष्टमी के मौके पर हजारों की संख्या में भक्तगण बाबा के दरबार में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. सुबह से ही मंदिर के बाहर लंबी कतारें लगने लगी थी.

Also Read : कालभैरव प्राकट्योत्सव कल, भक्त काटेंगे 1051 किलो का केक

भैरव अष्टमी: बांटा गया 1008 लीटर केसर दूध संग मेवा व लड्डू

भैरव प्राकट्य के मौके पर बाबा का भव्य श्रृंगार मंदिर के पुजारियों द्वारा किया गया. इस अवसर पर बाबा काल भैरव मंदिर में रोहित योगेश्वर एवं काल भैरव मंदिर परिवार के सदस्यों की ओर से 1008 लीटर केसर युक्त दूध, 108 किलो लड्डू, 1008 पैकेट पंचमेवा का वितरण किया गया.मंदिर में दर्शन करने आये भक्तों के लिये भंडारा का भी आयोजन किया गया. मंदिर के पीछे वाले द्वार के बाहर निकलते ही कचौड़ी सब्जी के वितरण की व्यवस्था की गई है.

मंदिर के पुजारी योगी योगेश्वर ने प्रसाद वितरण का मुख्य उद्देश्य बताया कि जहां केसर युक्त दूध जीवन में दृष्टि दोष को समाप्त करते हुए नई ऊर्जा प्रदान करता है वही पंचमेवा संपन्नता को प्रदान करता है लड्डू बाबा के प्रमुख प्रधान में एक है इसको प्रसाद के रूप में ग्रहण करने से असीम शांति एवं सुख की अनुभूति प्राप्त होती है.

राष्ट्र की प्रगति के लिए बाबा से मांगा आर्शीवाद

बाबा के प्राकट्योत्सव के मौके पर मंदिर के पुजारियों द्वारा बाबा का महा श्रृंगार किया गया. इस अवसर पर काल भैरव मंदिर के महंत कैलाश नाथ दुबे समस्त परिवार के साथ उपस्थित रहे. सभी लोगों ने मिलकर काल भैरव की वंदना की. बाबा से राष्ट्र के प्रगति के लिये आर्शीवाद मांगा गया.

रोहित योगेश्वर, मोहित योगेश्वर, आशीष कुमार, धर्मेंद्र नाथ योगी सहित काल भैरव मंदिर में आयोजित महाअष्टमी के पर्व पर मंदिर के अनेक सदस्यों ने अपना सहयोग दिया.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More