लॉकडाउन 3 में खुल गए शराब के ठेके, लग गई लंबी लाइनें
लॉकडाउन 3 मदिरा प्रेमियों के लिए बेहद अच्छी खबर लाया है। उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें खुल गई है। सरकार ने कुछ शर्तों के साथ शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है।
इतना ही नहीं, शराब के ठेके खुलने की खबर मिलते ही दुकान के बाहर मदिरा प्रेमियों में खुशी की लहर है। 4 मई की सुबह ही दुकानों के बाहर लंबी लाइन देखने को मिली। राज्य में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकान खोलने की अनुमति है।
जालौन:- शराब की दुकान खुलते ही मधुमक्खी की तरह चिपके लोग,
जमकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां,
शराब की दुकानों पर नहीं लगाई गई बैरीकेट्स,
जालौन के कोंच इलाके का नजारा।@jalaunpolice @Uppolice @UPGovt @myogiadityanath pic.twitter.com/BtkugtiZsD— Journalist Cafe (@journalist_cafe) May 4, 2020
यह भी पढ़ें: शराब की खातिर खंभे पर चढ़ा शख्स, आत्महत्या तक की दी धमकी
ये हैं शराब की दुकानें खुलने की शर्त-
शराब की दुकानें कुछ शर्तों के साथ ही खोली जा सकेंगी जिसके तहत शराब खरीदने वालों को दुकान पर 6 फीट यानी 2 गज़ की दूरी बनाए रखनी होगी। इसके अलावा एक वक्त में 5 लोगों से ज्यादा नहीं होने चाहिए।
यह छूट 4 मई से प्रभावी होगी। लॉकडाउन में करीब 40 दिनों से लोगों को शराब नहीं मिल रही थी। ऐसे लोगों को अधिक तकलीफ थी जिन्हें इसकी लत है। कई राज्यों से ऐसी खबरें भी सामने आईं कि शराब नहीं मिलने की वजह से कुछ लोगों खुदकुशी तक कर ली।
यह भी पढ़ें: पियक्कड़ों के लिए खुशखबरी, खुलेंगी शराब की दुकानें!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]