शराब के ठेके पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने बजाई लाठी
लॉकडाउन 3.0 आज से शुरू हो गया है
लॉकडाउन 3.0 आज से शुरू हो गया है। यह लॉकडाउन 4 मई से लेकर 17 मई तक रहेगा। दो हफ्ते के इस लॉकडाउन में सरकार ने पहले के दो लॉकडाउन के मुकाबले काफी रियायतें दी है। जिलों को रेड, और ग्रीन जोन में बांटा गया है। गृहमंत्रालय की ओर से रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस तैयार की गई है।
शराब की दुकानें खुली-
4 मई से शराब की दुकानें भी खुल गई है लेकिन इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है। शराब की दुकान खुलते ही मधुमक्खी की तरह दुकान से लोग चिपके नजर आ रहे हैं।
ऐसा ही नजरा दिल्ली में देखने को मिला। यहां एक दुकान में लोग अपनी जान को दांव पर लगाकर शराब खरीदते दिखे। इस दौरान भारी भीड़ देखने को मिली और लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते दिखे।
शराब के ठेके पर भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस को व्यवस्था बनाये रखने के लिए लाठी बजानी पड़ी।
इन शर्तों पर खुली शराब की दुकानें-
इसके साथ ही शराब की दुकानों को भी खोलने का आदेश दिया है। शराब की दुकानें ऑरेंज और ग्रीन जोन में अलग-अलग दिशा-निर्देशों के तहत खोली जा रही है। सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकान खोलने की अनुमति है।
शराब की दुकानें कुछ शर्तों के साथ ही खोली जा सकेंगी जिसके तहत शराब खरीदने वालों को दुकान पर 6 फीट यानी 2 गज़ की दूरी बनाए रखनी होगी। इसके अलावा एक वक्त में 5 लोगों से ज्यादा नहीं होने चाहिए।
यह भी पढ़ें: पियक्कड़ों के लिए खुशखबरी, लाॅकडाउन के बाद सस्ती बिकेगी शराब
यह भी पढ़ें: पियक्कड़ों के लिए खुशखबरी, खुलेंगी शराब की दुकानें!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]