चंदौली कोतवाली पुलिस ( POLICE ) और जिले की स्वाट एवं सर्विलांस टीम (SERVILLANCE TEAM ) काे अहम कामयाबी मिली है. टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब लादकर बिहार की तरफ जा रहे एक ट्रक को तस्कर समेत घेराबंदी कर जीटी रोड पर बड़े साहब के ढाबे के पास से पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ करने पर पहले तो उसने बताया कि ट्रक में खाद की बोरियां लदी हैं. इसकी बिल्टी मेरे पास है, लेकिन जब ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर तिरपाल हटाकर देखा गया तो बोरियों में धान की भूसियों के नीचे अंग्रेजी शराब की पेटियां थीं. ट्रक से कुल 705 पेटी शराब बरामद की गई है.
ट्रक चालक बिहार ले जा रहा शराब
गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान रतनलाल पुत्र गोमा राम निवासी लखवारा थाना चोहटन जिला बाड़मेर राजस्थान के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि ट्रक मालिक द्वारा यह शराब ट्रक में लोड कराया गया था और फर्जी बिल्टी बना कर दी गयी थी. वह शराब लादकर हरियाणा से बिहार जा रहा था. बिहार पहुंचने पर मालिक द्वारा किसी को भेजा जाता है. अवैध शराब की सकुशल डिलीवरी कराए जाने के एवज मुझे वेतन के अलावा 30000 रुपये अलग से मिलता है.
कांग्रेसियों ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, जानें वजह…
पुलिस टीम को इनाम
पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के ऊपर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस गिरफ्तारी व बारामदगी के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा पुलिस टीम को ढाई- ढाई हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में गगन सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंदौली, उपनिरीक्षक सूरज सिंह चौकी प्रभारी नवहीं, उप निरीक्षक अमितकुमार मिश्रा चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह चौकी प्रभारीनवीन मंडी, कांस्टेबल आयुष गुप्ता, कांस्टेबल चंदनवर्मा, कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल सुशील कुमार सिंह, वही स्वाट और सर्विलांस टीम में निरीक्षक हरिनारायण पटेल, हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल राणाप्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल प्रीतम बिंद, हेड कांस्टेबल आनंदकुमार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश यादव, कांस्टेबल अजीत सिंह,कांस्टेबल मनीष प्रसाद, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल मनोज यादवतथा कांस्टेबल नीरज मिश्रा शामिल रहे.