कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, तनाव दूर करने के लिए बिना सैलरी कटे अब मिलेगी एक हफ्ते की छुट्टी
कोरोना महामारी के इस दौर में जहां दुनिया भर में एक तरफ कंपनियां अपने कर्मचारियों को निकाल रही हैं तो वहीं एक कंपनी ऐसी भी है जो अपने कर्मचारियों को आराम और तनाव दूर करने के लिए पेड लीव देने जा रही है.
कोरोना महामारी के इस दौर में जहां दुनिया भर में एक तरफ कंपनियां अपने कर्मचारियों को निकाल रही हैं तो वहीं एक कंपनी ऐसी भी है जो अपने कर्मचारियों को आराम और तनाव दूर करने के लिए पेड लीव देने जा रही है. सोशल नेटवर्किंग कंपनी लिंक्डइन (Linkdin) ने ऐलान किया है कि, वो अपन दुनिया भर के कर्मचारियों को एक हफ्ते की छुट्टी देगी. इसके लिए सैलरी में कोई कटौती नहीं की जाएगी. कंपनी ने इस छुट्टी का ऐलान करते हुए कहा है कि, ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कर्मचारियों को आराम मिले और तनावमुक्त हों.
5 अप्रैल से पेड वीक ऑफ पर रहेंगे
एक रिपोर्ट के मुताबिक, लिंक्डइन (Linkdin) में काम कर रहे दुनियाभर के सभी कर्मचारियों को 5 अप्रैल से पेड वीक ऑफ पर रहेंगे. ये छुट्टी कंपनी के सभी फुल टाइम कर्मचारियों को दिया जाएगा. कर्मचारियों की संख्या करीब 16 हजार है. इस दौरान एक कोर टीम काम को संभालेगी. इस कोर टीम को बाद में छुट्टी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में बीजेपी ने मुस्लिम उम्मीदवारों पर जताया भरोसा, इन चेहरों को दिया टिकट
एक विदेशी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में लिंक्डइन (Linkdin) की चीफ पीपल ऑफिसर ट्यूला हैंसन ने कहा है कि, हम अपने कर्मचारियों को कुछ कीमती देना चाहते थे और हमें लगता है कि, इस वक्त सबसे कीमती चीज समय है.
हैंसन ने आगे कहा कि, सभी कर्मचारियों को एक ही समय पर छुट्टी पर रहेंगे तो ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में मीटिंग नोट्स और प्रोजेक्ट रिक्वेस्ट जैसे काम का बोझ भी नहीं बढ़ेगा.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)