भारत का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर जो बगैर स्टैंड के रहेगा खड़ा, लुक्स में एकदम कूल, जानें फीचर्स

0

भारत में जल्द ही ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाला है जो बगैर स्टैंड के कहीं भी खड़ा रहेगा. इस स्कूटर के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. दरअसल, मुंबई स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड लाइगर ने वर्ष 2019 में सेल्फ-बैलेंसिंग और सेल्फ-पार्किंग टेक्निक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था. इसको लेकर कंपनी ने पुष्टि की है कि सेल्फ बैलेंसिंग और सेल्फ पार्किंग तकनीक के साथ प्रोडक्शन-रेडी इलेक्ट्रिक स्कूटर 2023 ऑटो एक्सपो में ग्लोबल डेब्यू करेगा. कंपनी ने इसे अनवील करने से पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की दो फोटोज भी जारी की हैं.

India Self Balancing Liger Electric Scooter

फोटोज में देख सकते हैं स्कूटर मैट रेड कलर में नजर आ रहा है. इसमें एक एलईडी हेडलाइट यूनिट के साथ एक नियो-रेट्रो स्टाइल मिलता है, जो बिल्कुल आयरन मैन के आर्क रिएक्टर जैसा कूल दिखता है.

India Self Balancing Liger Electric Scooter

स्कूटर के फीचर्स…

सेल्फ-बैलेंसिंग लाइगर इलेक्ट्रिक स्कूटर आधुनिक फीचर्स और टेक्निक के साथ रेट्रो स्टाइल में आता है. स्कूटर की ओवरऑल स्टाइलिंग क्लासिक वेस्पा और यामाहा फ़सिनो से काफी हद तक मिलती नजर आती है. स्कूटर के फ्रंट में फ्रंट एप्रन पर लगे डेल्टा के आकार के एलईडी हेडलैंप को फिट किया गया है. साथ ही टॉप फेयरिंग पर क्षैतिज रूप से लगाई गई एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट भी दी गई है. गोल आकार के एलईडी टर्न इंडिकेटर्स फ्रंट काउल पर लगे हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक एलईडी टेल-लाइट, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, चौड़ी सीट, एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स के साथ आएगा. टीजर में स्कूटर मैट रेड में समाप्त होता है. ब्रेकिंग के लिए स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.

सेल्फ-बैलेंसिंग स्कूटर…

स्कूटर में सेल्फ-बैलेंसिंग बोर्ड्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसके फ्रेम्स सेंटर में लगातार सक्रिय रहते हैं. इलेक्ट्रिक मोटर और सेंसर जो स्पीड और स्कूटर के झुकाव के एंगल्स को सेंस कर लेते हैं, इन सेंसर का इस्तेमाल दोनों पहियों में किया जाता है. जाइरोस्कोप पहियों में झुकाव सेंसर से डेटा प्राप्त करते हैं और बोर्ड को हर समय अप-राइट यानी सीधा रखते हुए इसे लॉजिक बोर्ड में रिले करते हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर की यह खूबी इस सेगमेंट में गेमचेंजर साबित हो सकती है. वहीं, भारतीय ग्राहकों के लिए यह बिल्कुल नया एक्सपीरियंस होगा.

कंपनी का दावा है कि ‘ऑटो-बैलेंसिंग तकनीक एक बिल्कुल नया राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने वाली फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स से लैस है.’ गौरतलब है कि लाइगर मोबिलिटी द्वारा ऑटो-बैलेंसिंग तकनीक को पूरी तरह से इन-हाउस डेवलप किया गया है. यह टेक्निक इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑटोमेटिक रूप से बैलेंस करने में सक्षम बनाती है. इससे राइडर की सुरक्षा, आराम और सुविधा काफी बढ़ेगी.

 

Also Read: इलेक्ट्रॉनिक कचरे को साफ करेगी भारत सरकार, एक जैसा होगा हर फोन का चार्जर, Apple पर पड़ेगा असर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More