LG का बड़ा फैसला, गर्मी के चलते दोपहर में मजदूरों की होगी तीन घंटे छुट्टी

0

दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच उपराज्यपाल ने बड़ा फैसला सुना दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मजदूरों की दोपहर 12 से 03 बजे तक छुट्टी रहेगी और उनका वेतन भी नहीं कटेगा. इतना नहीं अब दिल्ली में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुँच गया है. आलम यह है कि पहली बार कई रिकॉर्ड एक साथ टूट गए हैं. भीषण गर्मी से अब लोगों की तबीयत बिगड़ रही है जबकि जनता का हाल बेहाल हो गया है.

दिल्ली सरकार को फटकार…

दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए उपराज्यपाल ने आदेश जारी कर दिया है. इतना ही नहीं इसके साथ निर्माण कार्य वाली जगहों पर पर्याप्त पानी की व्यवस्था, नारियल पानी और भी कई तरह की सुविधाओं के निर्देश दिए हैं. एक तरफ राज्यपाल ने निर्देश दिए है तो दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से समर हीट एक्शन के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है और न ही कोई मीटिंग हुई है.

राजधानी में तापमान का कहर…

बता दें कि इस समय दिल्ली में तापमान आग उगल रहा है. इतना ही नहीं दिल्ली में भी तापमान राजस्थान की तरह 50 डिग्री के करीब पहुँच गया है जिसमें मुंगेशपुर और नरेला शामिल है. जबकि 49.8 डिग्री तापमान के साथ नजफगढ़ दुसरे स्थान पर रहा. इतना ही नहीं अब तो दिल्ली ने अपना 51 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

केजरीवाल को झटका! 2 जून को करना होगा सरेंडर

पूर्वोत्तर बारिश से बेहाल…

ये हैरानी की बात है कि उत्तर भारत इस समय हीटवेव की मार झेल रहा है जबकि पूर्वोत्तर झमाझम बारिश के बेहाल हो गया है. असल बात यह है कि बंगाल में इस समय चक्रवात रेमल की वजह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. उसी के चलते असम में भी बारिश देखने को मिल रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More