सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 100 अंक फिसला
कमजोर वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार आरंभिक कारोबार के दौरान सुस्त
मुंबई : कमजोर वैश्विक संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान सुस्ती Lethargy छाई रही। सुस्त Lethargy कारोबारी रूझानों के बीच सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई।
सेंसेक्स लगातार कमजोर
सुबह 9.36 बजे सेंसेक्स पछले सत्र से 331.79 अंकों यानी 1.03 फीसदी की Lethargy के साथ 31868.80 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 71.70 अंकों यानी 0.76 फीसदी की Lethargy के साथ 9418.40 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले पछले सत्र से 159.30 अंकों की Lethargy के साथ 32041.29 पर खुला और 31823.80 तक फिसला।
निफ्टी भी फिसल रहा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 67.90 अंक फिसलकर 9422.20 पर खुला और 9376.90 तक गिरा।
असल संकट तो अब आएगा
लंबे लॉकडाउन के चलते भारत को भारी नुकसान होने को है। सारे अनुमान बर्बादी की कहानी कह रहे हैं। कोरोना की कीमत आर्थिक तंगी ही नहीं, बहुत सारी जानों के रूप में भी हो सकती है, जिन्हें शायद हम कभी गिन नहीं पाएंगे।
लंबा नुकसान होने जा रहा
कोरोना संकट और लंबे लॉकडाउन से भारत को भारी नुकसान होने जा रहा है। हाल के अनुमान इसी ओर संकेत करते हैं। अभी तक इस बात को लेकर बहस जारी थी। सरकार की ओर से प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन-1 में ‘जान है तो जहान है’ का नारा दिया और फिर उसे बदलकर ‘जान भी, जहान भी’ के मंत्र से इस कठिन चुनौती के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश की।
लेकिन…
नए आंकड़े बताते हैं कि भले ही हमने लॉकडाउन के जरिए बहुत-सी जानें बचा ली हों, जहान के तौर पर हम भारी कुर्बानी देने जा रहे हैं। इस कुर्बानी की कीमत का सही-सही पता हमें आगे चलकर ही लगेगा। मुमकिन है कि वह कीमत आर्थिक तंगी ही नहीं, बहुत सारी जानों के रूप में भी हो, जिन्हें शायद हम कभी गिन नहीं पाएंगे। बहुत मुमकिन है कि आगे चलकर हम इसी नतीजे पर पहुंचें कि संक्रमण से रोक के लिए लॉकडाउन-1 तो जरूरी था, लेकिन फिर इसका बार-बार विस्तार हमें दूसरी खाई में धकेलता गया।
यह भी पढ़ें: यूपी में मिला हजारों साल पुराना ‘खजाना’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)