Waqf Bill: संसद से पारित वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ अब कानूनी लड़ाई तेज होने लगी है. आज सुप्रीम कोर्ट ने दो याधिका वक़्फ़ बिल के विरोध में दायर हो चुकी है. पहले कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की तो अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की है.
SC पहुंचे ओवैसी…
संसद से भले ही वक्फ बिल पास हो गया है लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ याचिकाएं दायर की जा रही हैं. AIMIM प्रमुख ओवैसी ने भी इस बिल का विरोध करते हुए याचिका दायर की है. उन्होंने कहा है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक के प्रावधान मुसलमानों और मुस्लिम समुदाय के मौलिक अधिकारों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन करते हैं. इस बिल को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा है.
ALSO READ : बैंकाक में मोदी और यूनुस की भेंट, जानें क्या हुई बातचीत…
कांग्रेस सांसद ने भी दायर की है याचिका
कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने भी वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने कहा है कि यह बिल वक्फ संपत्तियों और उनके प्रबंधन पर मनमानी पाबंदियां लगाता है. उनके अनुसार, यह विधेयक मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता को कमजोर करता है.
ALSO READ : IPL 2025: अद्भुत ! कामिंडू मेंडिस ने दोनों हाथ से की गेंदबाजी…
SC पहुंचे कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद
कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने वकील अनस तनवीर के माध्यम से याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि यह बिल मुस्लिम समुदाय के साथ भेदभाव करता है. इसमें उन पर ऐसी पाबंदियां लगाई गई हैं जो अन्य धार्मिक संस्थानों के प्रबंधन में नहीं हैं. इससे पहले कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के तमाम दलों ने लोकसभा और राज्यसभा में बिल के खिलाफ आवाज बुलंद की थी.