लेबनान की राजधानी बेरूत में शक्तिशाली धमाके के बाद से ही लोग प्रधानमंत्री और मंत्रिमडल के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहे थे। जनता के गुस्से के आगे झुकते हुए प्रधानमंत्री हसन दियाब ने अपने मंत्रिमंडल समेत इस्तीफा दे दिया है।
पीएम समेत कैबिनेट ने दिया इस्तीफा-
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन ने कहा, “समूची सरकार ने इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री हसन दियाब राष्ट्रपति भवन में सभी मंत्रियों का इस्तीफा सौंप देंगे।” नयी सरकार के गठन होने तक मंत्रिमंडल कार्यवाहक भूमिका में अपना काम करेगा।
अब तक 163 लोगों की मौत-
बता दें कि बेरुत में बीते मंगलवार को बंदरगाह पर स्टोर करके रखे गए दो हजार टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट हो गया था। इस धमाके में अब तक 163 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 6,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है कि अभी भी सैकड़ों लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: कैमरे में विध्वंस की तस्वीरें कैद करती हैं लेवीन
यह भी पढ़ें: कभी टैक्सी चलाने वाला शख्स, आज कर रहा है उद्योग-जगत पर राज
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]