बिश्नोई को छोड़ो वरना ! मोदी के साथ उड़ा देंगे नरेंद्र मोदी स्टेडियम…

0

बीते शुक्रवार की देर शाम मुंबई पुलिस को धमकी भरा मेल आया है, धमकी भरे इस मेल में पीएम मोदी की हत्या और नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गयी है। इसके साथ ही कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की रिहाई और फिरौती में भारत सरकार से 500 करोड़ रूपये की मांग की गयी है। आपको बता दें कि, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप कई आगामी मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले है । इस धमकी भऱें मेल में हमलें से भले इत्लाह करने की बात भी कही गयी है।

पीएम मोदी को उड़ा देंगे..

शुक्रवार को मुंबई पुलिस को आए धमकी भरे मेल में कहा गया है कि, ‘तुम्हारी सरकार से हमें 500 करोड़ और लॉरेंस बिश्नोई चाहिए नहीं तो कल हम नरेंद्र मोदी के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी उड़ा देंगे। हिंदुस्तान में सब कुछ बिकता है तो हमने भी कुछ खरीद लिया है कितना भी सिक्योर कर लो हमसे नहीं बचा पाओगे। अगर बात करनी है तो इस मेल पर ही बात करना।’

मुंबई पुलिस ने दी ये जानकारी

धमकी भरे मेल को लेकर जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस ने कहा है कि, यह धमकी से भरा में एनआईए को भेजा गया था, जिसकी सूचना मुंबई पुलिस को दी गयी है। आशंका है कि, यह मेल यूरोप से भेजा गया है। वही पुलिस अधिकारियों ने इस मामले पर बोलते हुए बताया कि, ‘एनआईए से हमें ईमेल मिला है। इसे लेकर हमने सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। हमें वह ईमेल आईडी भी मिली है जिससे एनआईए को ईमेल भेजा गया था।

फिलहाल हम उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। शुरुआती जांच में यह मेल यूरोप से भेजा गया मालूम पड़ता है।’ वही कुछ पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को लेकर कहा है कि, ‘ मेल में दी गई धमकी फर्जी भी मालूम पड़ती है। यह विदेश में बैठे किसी व्यक्ति की शरारत हो सकती है। हालांकि, सभी क्रिकेट मैचों की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ी तो सिक्योरिटी बढ़ाई जा सकती है।’

also read : Horoscope 7 October 2023 : इन राशि के जातकों पर बरसेंगी शनि देवता का कृपा, पढ़े आज राशिफल … 

धमकी के बाद बढायी गयी स्टेडियम की  सुरक्षा

5 अक्टूबर से हुए आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप 2023 के भव्य आगाज के साथ ही मैच की शुरूआत हो गयी है। इसी दौरान आए धमकी भरे मेल जिसमे बिश्नोई को न छोड़ने पर नरेंद्र मोदी की हत्या और नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उडाने की धमकी दी गयी है। जिसके बाद हरकत में आयी मुंबई पुलिस ने मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम की सुरक्षा को बढा दिया है। आपको बता दें की विश्व कप के 5 मैचों की मेजबानी के लिए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। सूत्रों ने बताया कि यह मेल गुरुवार सुबह मिला और इसे कई राज्यों की पुलिस के साथ साझा किया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More