स्टार्टअप: पुनीत ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा ज्योतिष वेबसाइट
अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने स्टार्टअप इंडिया कैंपेन के लिए कुछ पोस्टर बॉयज की तलाश करें तो उन्हें आगरा से आगे बढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आगरा ने रहने वाले पुनीत पांडे ने तकनीकी के अपने आधुनिक ज्ञान का इस्तेमाल कर ज्योतिष की अपनी पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एस्ट्रोसेज.कॉम बनाई, जो अभी ज्योतिष की दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट बन गई है। उनके ऐप ‘एस्ट्रोसेज कुंडली’ को करीब 50 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
पुनीत का सफर
आगरा में पैदा हुए पुनीत ने अपनी ज्यादातर पढ़ाई उत्तर भारत के एक छोटे-से कस्बे औरैया से की। यह चंबल का वही इलाका है जिसे डकैतों से जुड़ी कहानियों के लिए जाना जाता है। वहां से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद वे आगरा लौट आए और एमसीएम की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के बाद पुनीत ने अलग-अलग आईटी कंपनियों में काम किया और एक बेहतर मौका मिलने पर वे अमेरिका चले गए। अमेरिका में उन्हें तमाम सुख सुविधाएं मिली। पुनीत ग्रीन कार्ड के लिए अपनी पात्रता साबित कर दी और उन्हें मिल भी गई।
अमेरिका छोड़ चले आए भारत
पुनीत अमेरिका गए तो थे एक वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर, लेकिन उनका दिल हमेशा भारत के लिए धड़कता था। खास तौर पर वे ज्योतिष, योग और आयुर्वेद के लिए कुछ करना चाहते थे। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वे ग्रीन कार्ड छोड़कर भारत वापस आ गए और शुरु किया अपना स्टार्टअप।
सीमित संसाधनों में शुरू किया काम
अमेरिका से वापसी के बाद एस्ट्रोसेज.कॉम को 2008 में पुनीत ने बहुत ही सीमित संसाधनों के साथ अपने छोटे भाई प्रतीक पाण्डे के साथ ओजस सॉफ्टेक प्रा. लि. नाम से कंपनी बनाई। चूंकि उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ज्योतिष का लाभ पहुंचाना था, इसलिए उन्होंने एस्ट्रोसेज पर तकरीबन हर सेवा को पूरी तरह मुफ्त रखा। धीरे-धीरे इस साइट की लोकप्रियता बढ़ती गई और कुछ ही वक्त में एस्ट्रोसेज भारत की सबसे बड़ी ज्योतिषीय वेबसाइट बन गई।
दुनिया की नंबर-1 साइट
देश में ज्योतिष की नंबर वन वेबसाइट http://www.astrosage.com अब दुनिया की भी सबसे बड़ी ज्योतिष वेबसाइट बन गई है। वेबसाइट रेटिंग की जानी-मानी सेवा एलेक्सा.कॉम के मुताबिक एस्ट्रोसेज की ग्लोबल रैंकिंग 6107 पहुंच गई है, जो कि इस विषय की वेबसाइटों में सर्वाधिक है। इससे पहले ये उपलब्धि होरोस्कोप.कॉम के नाम थी, जो अमेरिका से संचालित होती है।
50 लाख से ज्यादा उपभोक्ता
कंपनी के को-फांउडर और डायरेक्टर पुनीत के भाई प्रतीक पांडे के मुताबिक हॉरोस्कोप.कॉम को पीछे छोड़कर इस क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट बनना यकीनन खुशी और गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि तकनीकी तौर पर अपने क्रांतिकारी उत्पादों और सेवाओं के चलते एस्ट्रोसेज पहले से ही ज्योतिष के क्षेत्र में एक बड़े खिलाड़ी के तौर पर स्थापित है। उसके मोबाइल ऐप ‘एस्ट्रोसेज कुंडली’ सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ज्योतिषीय ऐप है। 50 लाख से ज्यादा उपभोक्ता इसे इस्तेमाल करते हैं।
नई सोच से मिली कामयाबी
एस्ट्रोसेज के आंकड़े खुद पुनीत की सफलता की कहानी बयान करते हैं। साइट के करीब 30 लाख डेली हिट्स हैं और रोजाना लगभग पांच लाख लोग इस साइट पर अपनी ज्योतिषीय जिज्ञासाओं के समाधान के लिए आते हैं। अब एस्ट्रोसेज पर हर रोज 1.5 लाख जन्म-कुंडलियां बनाई जाती हैं। साथ ही शादी के लिए किए जाने वाले आनलाइन गुण-मिलान का 80 फीसदी इसके जरिए ही होता है। ग्लोबल स्केल पर ज्योतिष के क्षेत्र में ऐसी कामयाबी हासिल करने का श्रेय पुनीत कड़ी मेहनत और नई सोच को देते हैं।
संबंधित खबरें: