जानें कैसे,फुटबाॅल ने ली एक की जान..
ब्राजील में फुटबाॅल (football)मैच के दौरान हिंसा का एक और मामला सामने आया है। कोरिंथियंस और पाल्मेरास क्लब के बीच खेले गए मैच में हिंसा ने एक प्रशंसक की जान ले ली। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, पाल्मेरास के प्रशंसक लियोनाड्रो डी पाउलो पर कोरिंथियंस के समर्थकों ने बुधवार देर रात खेले गए मैच के दौरान हमला बोल दिया, जिसकी गुरुवार को अस्पताल में मौत हो गई। उसे चाकू मारा गया था।
मीडिया ने पुलिस से मिली जानकारी के हवाले से लिखा है कि कोरिंथियंस के दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Also Read : तीज पर दिखना है सुन्दर तो अपनाएं ये तरीके…
ब्राजील के फुटबाॅल में हिंसा के दौरान यह एक सप्ताह के भीतर दूसरी मौत है।
आठ जुलाई को 27 वर्षीय एक शख्स को रियो डी जनेरियो में वास्को डी गामा और फ्लेमेंगो के बीच हुए मैच के दौरान गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था।
मीडिया के मुताबिक, फुटबाॅल में हिंसा के कारण पिछले दो दशक में 21 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)