रियो ओलंपिक: पेस को मिला टिकट, बोपन्ना संग बनाएंगे जोड़ी
भारतीय टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) ने रियो ओलंपिक खेलों के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। पुरुषों के डबल्स वर्ग में रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस की जोड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। इस घोषणा के साथ ही पेस के भारत की ओर से सातवीं बार ओलंपिक में हिस्सा लेने का रास्ता साफ हो गया है। ब्राजील के रियो में पांच अगस्त से ओलंपिक खेलों का आयोजन शुरू होगा।
AITA ने ठुकराई बोपन्ना की मांग
भारतीय टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल खन्ना ने कहा कि रोहन बोपन्ना के खत पर गौर फरमाते हुए चयन समिति ने रियो के लिए उस टीम का चयन किया है जो वहां गोल्ड मेडल या कोई मेडल जीत सके। यह बोपन्ना और पेस की जोड़ी होगी। हालांकि टीम की घोषणा के पहले खिलाड़ियों के बीच विवाद खुलकर सामने आया और बोपन्ना ने साकेत माइनेनी के साथ खेलने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन एआईटीए ने बोपन्ना की मांग खारिज करते हुए उम्मीद जताई कि भारत के लिए ये जोड़ी पदक ला सकती है।
बराबर का रिकॉर्ड
एआईटीए प्रमुख अनिल खन्ना ने कहा कि लिएंडर और रोहन ने डेविस कप में चार बार हिस्सा लिया है। उनका 2-2 का रिकॉर्ड है। लिएंडर पेस ने इसी महीने की शुरुआत में फ्रेंच ओपन का मिक्स डबल्स खिताब अपने नाम किया था।
सानिया की मांग पर गौर फरमाया
चयन समिति के लिए मिक्स्ड डबल्स में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सानिया मिर्जा की मांग को नजरअंदाज करना इस बार आसान नहीं था। अनिल खन्ना ने कहा कि चयन समिति ने मिक्स्ड डबल्स में रैंकिंग के लिहाज से सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को नामित करने का फैसला किया है। इस तरह पुरुष डबल्स में बोपन्ना-पेस की टीम बनी है तो मिक्स्ड डबल्स में सानिया-बोपन्ना की और महिला डबल्स में सानिया-प्रार्थना थोंबारे की टीम बनी है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।