कांग्रेस प्रवक्ता बनने का एक और मौका, फिर से होगी परीक्षा
प्रदेश कांग्रेस में प्रवक्ता ( spokesman) बनने के लिए नेताओं को एक बार फिर मौका मिलेगा। इसके लिए फिर से परीक्षा होगी। इसमें उन नेताओं को शामिल किया जाएगा जो किन्हीं कारणों से गुरुवार की परीक्षा नहीं दे पाए थे।
नेताओं ने प्रवक्ता बनने के लिए किया था संपर्क
शुक्रवार को ही करीब 35 से 40 नेताओं ने प्रवक्ता बनने के लिए प्रदेश कांग्रेस में संपर्क किया। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि प्रवक्ता बनने के लिए गुरुवार को हुई लिखित परीक्षा किसी भी पुराने प्रवक्ता को फेल करने के लिए नहीं ली गई है।
Also Read : मंदसौर गैंगरेप : दोषी दरिंदों को जीवित रहने का कोई अधिकार नहीं : शिवराज
यह परीक्षा राहुल गांधी द्वारा नए तरीके से कांग्रेस के अंदर लाए जाने वाले बदलावों के तहत हुई है। राजबब्बर ने कहा कि इसमें इतने सीनियर नेताओं ने परीक्षा दी है जिनकी राजनीति ही 35 से 40 वर्ष की हो चुकी है।
पुख्ता जानकारी रखने वाले नेताओं की जरूरत है
उन्हें फेल करने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है। प्रश्नपत्र में पूछे गए कई सवालों के जवाब मैं खुद नहीं दे सकता था इसलिए पास-फेल का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हर रोज चैनलों में टीवी एंकरों व प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों से रूबरू होना पड़ता है। ऐसे में पुख्ता जानकारी रखने वाले नेताओं की जरूरत है। इसीलिए यह परीक्षा ली गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)