गुजरात के चुनाव भले ही खत्म हो गए हो लेकिन अभी भी नेताओं का एक-दूसरे पर जुबानी वार करना बंद नहीं हुआ है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत के बाद कहा कि गुजरात को कुछ लोगों ने जातिगत राजनीति में दोबारा लाकर खड़ा किया है, फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी को गुजरात में झटका लगा है। और अब गुजरात के तीन युवा नेताओं ने पीएम मोदी पर हमला बोला है।
बल्कि हार्दिक, अल्पेश, कन्हैया कुमार पर भरोसा है
चुनावी नतीजों के बाद तीनों युवा नेताओं ने आजतक से खास बातचीत की। इस दौरान दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने तो पीएम मोदी को राजनीति से रिटायर होने की सलाह भी दे डाली है। दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि पीएम मोदी अब बूढे़ हो गए हैं, वह वही अपनी पुराने बोरिंग भाषण लोगों को सुना रहे हैं। उन्हें अब ब्रेक लेना चाहिए और रिटायर हो जाना चाहिए। हमने उन्हें विकास और नौकरी के मुद्दे पर चैलेंज किया था। मेवाणी ने कहा कि अब लोगों को मोदी पर नहीं, बल्कि हार्दिक, अल्पेश, कन्हैया कुमार पर भरोसा है।
also read : झारखंड के 3 जिलों को नया देश बनाने की तैयारी में थे लोग
उन्होंने कहा कि 2019 के चुनावों में दलित समाज के लोग बीजेपी के खिलाफ वोट देंगे। मेवाणी ने कहा कि चुनाव में भले ही बीजेपी जीती हो, लेकिन हमारी नैतिक जीत हुई है। जिग्नेश ने कहा कि मोदी जी को हिमालय पर चले जाना चाहिए। हार्दिक ने कहा कि मैं बीजेपी को जीत के लिए बधाई नहीं दूंगा, मैं खुश हूं कि 25 साल बाद गुजरात में एक विपक्ष खड़ा हुआ है। मैं कोई नेता नहीं हूं, बल्कि आंदोलनकारी हूं। जिग्नेश और अल्पेश विधानसभा में जाकर जनता की आवाज़ उठाएंगे ऐसी हमें उम्मीद हूं।
साथ ही मजबूत विपक्ष भी दे दिया
अल्पेश ठाकोर से अपील करूंगा कि वे पाटीदार का आरक्षण का मुद्दा विपक्ष के नाते उठाएं। ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने कहा कि हम सदन में जाएंगे तो ईमानदार लोगों की आवाज़ रखेंगे। जो लोग चुनाव से पहले 150 की बात कर रहे थे कि उन्हें हम 99 पर ले आए हैं। कांग्रेस को 46 से 80 पर ले आए हैं। इस बार हम लड़े तो हैं। बता दें कि बीजेपी तो गुजरात में 150 सीटें जीतने के दावे कर रही थी, लेकिन गुजरात की जनता ने इन बड़बोले दावों की हवा निकालकर बीजेपी को 99 के फेर में फंसा दिया। जनता ने गुजरात को पूर्ण बहुमत वाली सरकार तो दी, साथ ही मजबूत विपक्ष भी दे दिया।
(साभार-आजतक)