मुठभेड़ में लश्कर कमांडर ढेर ,15 लाख का था ईनाम
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर अबु दुजाना मारा गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि हकीरपुरा गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक स्थानीय आतंकवादी आरिफ लालिहारी भी मारा गया।
शव बरामद करने की प्रक्रिया शुरू
राज्य पुलिस प्रमुख एस.पी. वैद ने कहा कि वह आतंकवादियों के शव बरामद होने के बाद ही इस पर विस्तृत जानकारी देंगे। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने तड़के करीब तीन बजे गांव को घेर लिया, जिसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
अभियान अब भी जारी है
अधिकारियों के मुताबिक, “अभियान अब भी जारी है।”अधिकारियों ने साथ ही बताया कि शव बरामद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।मुठभेड़ में गांव के दो घरों को भी क्षति पहुंची है, हालांकि किसी नागरिक के हताहत होने की सूचना नहीं है।
read more : मशहूर हस्ती होने के अपने फायदे और नुकसान : दिशा पटानी
दुजाना, सुरक्षा बलों पर किए गए तीन दर्जन से भी अधिक हमलों में वांछित था। उसके सर पर 15 लाख रुपये का नाम भी था।अधिकारियों ने कहा कि दुजाना का शव बरामद किए जाने और उसकी पहचान होने के बाद आतंकवाद रोधी अभियानों में सुरक्षा बलों की यह सबसे बड़ी सफलता होगी।
संदेह के घेरे में घर-घर की तलाशी…
हाल के दिनों में आतंकी घुसपैठ की बढ़ती वारदातों के बीच सालों बाद कश्मीर में इस तरह का ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके तहत संदेह के घेरे में आए गांव में घर-घर की तलाशी ली जाती है। उधर, सीमा पर पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन जारी है।
राजौरी सेक्टर में पाक रेंजर्स की ओर से गोलाबारी की गई है। भारत की ओर से भी पाकिस्तानी गोलाबारी का माकूल जवाब दिया गया है, हालांकि दोनों ओर से हुई फ़ायरिंग में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने रात साढ़े दस बजे राजौरी जिले के नौशेरा की बाबा खोरी पट्टी पर नियंत्रण रेखा पर हल्के हथियारों और एमएमजी (मध्यम मशीन गन) का इस्तेमाल करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)