Layoff: अमेजन, ट्विटर के बाद अब कोल्ड ड्रिंक, चिप्स बनाने वाली कंपनी करेगी छंटनी
मंदी का हवाला देते हुए दुनियाभर की बड़ी कंपनियां अपने वर्कफोर्स को कम करते हुए लगातार छंटनी कर रही है. अमेजन, ट्विटर, मेटा और बाकी कंपनियों के साथ अब एक और बड़ी और अमेरिकी कंपनी का नाम जुड़ गया है. जी हां, कोल्ड ड्रिंक और चिप्स बनाने वाली पेप्सिको इंक अपने हेडक्वार्टर्स कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार पेप्सिको इंक अपने न्यूयॉर्क हेड ऑफिस के स्नैक और बेवरेज इकाइयों से जुड़े 100 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने यह निर्णय संगठन को सरल बनाने के इरादे से किया है। हालांकि, पेप्सिको के प्रवक्ता ने छंटनी को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
Also Read: भारत के साथ विदेशी बाजारों में बढ़े सोने और चांदी के भाव, जाने रेट
छंटनी की वजह…
जर्नल के अनुसार कर्मचारियों को भेजे गए एक मेमो में, पेप्सिको ने कर्मचारियों से कहा कि छंटनी का उद्देश्य संगठन को सरल बनाना है ताकि हम अधिक कुशलता से काम कर सकें। वहीं लोगों ने कहा कि पेय व्यवसाय में कटौती भारी होगी क्योंकि स्नैक्स यूनिट ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के साथ पहले से ही छंटनी की है।
आपको बता दें कि अनिश्चित आर्थिक वातावरण और महंगाई ने कई कंपनियों को परेशान कर दिया है और उन्हें कॉस्ट कटिंग करने पर मजबूर किया है. नेशनल पब्लिक रेडियो ने हायरिंग को बंद कर दिया है. वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी इंक का सीएनएन भी लेऑफ करने में जुटा हुआ है. इस बीच Amazon.com Inc., Apple Inc. और Meta Platforms Inc. समेत बड़ी टेक कंपनियां हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही हैं.
Also Read: बड़ी खुशखबरी: पेट्रोल और डीजल के दाम 5–5 रुपए तक हो सकते है कम, एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी