वेव ग्रुप के मालिक रहे पाॅन्टी चड्डा का बेटा और सौ करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोपी माॅन्टी चड्डा बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया हैं। मांटी चड्ढा फतेज भागने की तैयारी में था, इस बीच दिल्ली पुलिस की इकॉनोमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने उसे देर रात एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर दिया।
धोखाधड़ी के आरोप में माॅन्टी चड्डा गिरफ्तार:
दरअसल, गाजियाबाद और नोएडा से मिली कई शिकायतकर्ताओं के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोप है कि मॉन्टी ने फ्लैट देने का वादा किया था। मॉन्टी ने सभी पीड़ितों को 8 महीने के भीतर फ्लैट आवंटन का वादा किया था और सभी से पैसे ले लिए थे।
Read Also: जाने कौन होगा भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष…