भारतीयों की मदद से निकाले गए थाईलैंड की गुफा से बच्चे
थाइलैंड की गुफा में से जब आखिरी चार बच्चों को बाहर निकाला गया तो दुनियाभर के लोगों के साथ मौके पर मौजूद दो भारतीयों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
बीते 23 जून से गायब 12 बच्चों समेत 13 लोगों को गुफा से बाहर निकालने की कोशिश में प्रसाद कुलकर्णी और श्याम शुक्ला भी जी-जान एक कर रहे थे। वे दोनों थाइलैंड द्वारा काम पर लगाई गई पंप बनाने वाले कंपनी किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड की सात सदस्यीय टीम का हिस्सा थे।
लंबी गुफा से पानी निकालने के काम पर लगाया गया था
महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले प्रसाद और पुणे के इंजिनियर श्याम शुक्ला के अलावा इस टीम में एक नीदरलैंड और एक युनाइटेड किंगडम का सदस्य भी शामिल था।
बाकी सभी लोग थाइलैंड के ऑफिस से थे। दरअसल, किर्लोस्कर के साथ थाइलैंड सरकार पहले भी कई प्रॉजेक्टस पर काम कर चुकी है। उसका काम यहां पानी निकालने का था, जो बच्चों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने के लिएजरूरी था। टीम को 5 जुलाई को बेहद खराब मौसम में 4 किलोमीटर लंबी गुफा से पानी निकालने के काम पर लगाया गया था।
Also Read : मुन्ना बजरंगी की हत्या भगवान का इंसाफ है : भाजपा विधायक
किर्लोस्कर में प्रॉडक्शन डिजाइनर हेड कुलकर्णी बताते हैं, ‘हमारा काम गुफा से पानी निकालने का था, जिसमें 90 डिग्री तक के मोड़ हैं। लगातार हो रही बारिश ने बहुत परेशानी खड़ी की क्योंकि पानी का स्तर कम ही नहीं हो रहा था। जनरेटर से मिल रही पावर सप्लाइ भी निरंतर नहीं थी इसलिए हमें छोटे पंप इस्तेमाल करने पड़े।’ कुलकर्णी पिछले 25 साल से सांगली में किर्लोस्कर वाडी में काम कर रहे हैं।
पहाड़ी में था अंधेरा और नमी…
उन्होंने बताया कि बचाव दल को निराश करनेवाली चुनौतियों का सामना करना पड़ा। गुफा 20 स्क्वेयर किलोमीटर के पहाड़ में थी जहां अंधेरा और काफी नमी थी। वह ऐसी जगह थी कि स्कूबा ड्राइवर्स भी कई बार मदद नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में पंप के सहारे ही कुछ किया जा सकता था।
वहीं, शुक्ला बताते हैं कि लड़कों तक पहुंचना मुश्किल काम था। गुफा बहुत पतली थी और जमीन समतल नहीं थी लेकिन उन्होंने गुफा में से पानी निकाल लिया।मिशन पूरा होने के बाद भारत के इस योगदान की सराहना थाइलैंड के राजदूत ने भी की। उन्होंने 3 जुलाई को किर्लोस्कर टीम की कोशिशों की तारीफ करते हुए ट्विटर पर धन्यवाद भी कहा था।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)