लालू के ‘भकचोन्हर’ वाले बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस ने कहा- लालू का बेटा कैसे बनेगा सीएम ?
बिहार की राजनीति राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव के एक बयान से गरमा गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के भकचोन्हर वाले बयान पर बवाल मचा है।
लालू ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को भकचोन्हर कहा है। कांग्रेस ने लालू को 2009 की याद दिलाई है। इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आरजेडी ने कांग्रेस को जब-जब छोड़ी है सत्ता से बाहर रही है।
क्या कहा था लालू ने ?-
दिल्ली से पटना रवाना होने के पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार के सियासी हालात और कांग्रेस से गठबंधन टूटने की खबरों पर खुलकर अपनी बात रखी।
लालू यादव ने कहा कि ‘क्या होता है कांग्रेस का गठबंधन, हारने के लिए उसको दे देते हम। जमानत जब्त कराने के लिए।’ वहीं भक्त चरण दास के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए आरजेडी मुखिया ने उन्हें ‘भकचोन्हर दास’ कहा है।
लालू पर कांग्रेस का पलटवार-
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी 6000 वोटों से पिछली बार कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस हार गई थी और हम अपनी जमानत नहीं बचा पाएंगे तो तारापुर से 15000 से आरजेडी हारी थी, तो वह अपना जमानत कैसे बचा पाएगी।
उन्होंने कहा कि आरजेडी ने कांग्रेस को जब-जब छोड़ी है सत्ता से बाहर रही है। कांग्रेस ने लालू यादव को 2009 चुनाव की याद दिलाई और कहा, ‘बिना कांग्रेस के लालू का बेटा सीएम नहीं बन सकता।’
माफ़ी मांगे लालू !-
साथ ही राजेश राठौर ने कहा भक्त चरण दास जैसे दलित नेता को ऐसा अपशब्द बोलना ठीक नहीं है, अगर जानबूझकर इस बात को बोला है तो माफी मांगें। नहीं तो दोनों सीटों पर राजद को दलितों और अतिपिछड़ों का वोट नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने इस बड़े चेहरे पर लगाया दांव, यूपी विधान सभा चुनाव में दी नेतृत्व की जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का निधन, लंबे वक्त से थे बीमार