मुश्किलों में लालू यादव, CBI के बाद ED ने इस मामले में भेजा समन…

Bihar: बिहार में इसी साल के अंत में चुनाव होना है और इसको लेकर अभी से सभी दल अपनी तैयारियों में लगे हुए है. इसी बीच सीबीआई और ED एक बार फिर एक्टिव हो गए है. इसी के चलते आज रक बार फिर ED ने लालू को तलब किया है.

बिहार में जमीन के बदले नौकरी देने के विवाद में उनसे सवाल जवाब होना है. इससे पहले लालू को इस मामले में ED का समन जा चूका है पूंछताछ हो चुकी है, परिवार के कई सदस्य भी शामिल है. खासबात यह है की इस मामले में न केवल ED जांच क्र रही बल्कि CBI भी चार्जशीट दायर कर चुकी है.

दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने जारी किया था समन …

बता दें की अभी कुछ महीने पहले लालू और उन परिवार के अन्य सदस्यों को दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में चार्जशीट के आधार पर समन जारी किया था, जिसमें लालू यादव, बड़े बेटेटेज प्रताप यादव और बेटी हेमा यादव का नाम शामिल था. खासबात यह है की कांग्रेस के शासन काल में लालू ने साल 2004 से 2009 तक रेलवे मंत्री रहते काम किया और उसी समय जमीन के बदले नौकरी देने के आरोप लगे.

जांच में हुआ खुलासा…

बता दें की जब इस मामले में लालू और उनके परिवार पर जांच की गयी तो पाया गया की लालू और उनके परिवार के नाम उस दौरान कई जगह जमीन खरीदी गयी और उन लोगों को जमीन के बदले में रेलवे में नौकरी दी गई. इतना ही नहीं जमीन बिहार में ली गई और नौकरी जबलपुर, हाजीपुर, कोलकाता और जयपुर में दी गई.

ALSO READ : सभी के घर आएंगी मां दुर्गा, जानिए कब है चैत्र नवरात्रि

मामले में लालू परिवार के 5 सदस्य आरोपी

इस मामले में लालू परिवार के 5 सदस्यों को आरोपी बनाया गया जिनमें लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप, राबड़ी देवी, हेमा यादव और मीसा भारती शामिल हैं. इससे पहले 30 जनवरी 2025 को अदालत ने सीबीआई को एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और उस समय रेलवे बोर्ड से सदस्य आरके महाजन सहित दो अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दी थी.