लालू को 7 साल की कैद, 30 लाख जुर्माना
चारा घाटोला के दुमका कोषागार केस में दोषी पाए जाने के बाद आज लालू यादव (Lalu Yadav) को सजा सुनाई गई। लालू यादव को अब तक की सबसे बड़ी सजा सुनाई गई है। उन्हें 7 साल की सजा दी गई है। साथ ही 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया गया
बता दें, कि चारा घोटाले के चौथे मामले में विशेष सीबीआई अदालत ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को दोषी करार दिया। इसी मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया गया।
also read : गुजरात की याद दिला गया यूपी में राज्यसभा चुनाव
न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 तक दुमका कोषागार से फर्जी तरीके से 3.13 करोड़ रुपये निकालने के मामले में यह फैसला सुनाया। यह फैसला पहले 15 मार्च को सुनाया जाना था, जिसे चार बार पहले भी आगे बढ़ा दिया गया था।
सजा सुनाने के वक्त अदालत में मौजूद थे
न्यायाधीश ने अपना फैसला वर्णानुक्रम के अनुसार सुनाया, लेकिन लालू यादव फैसला सुनाने के बाद अदालत पहुंचे। मिश्रा हालांकि सजा सुनाने के वक्त अदालत में मौजूद थे।
aajtak
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)