राहुल गांधी के समर्थन में आए लालू यादव, बोले- अडानी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए
गौतम अडानी के खिलाफ घूसखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया. अमेरिकी रिपोर्टों में अडानी समूह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद विपक्षी नेता राहुल गांधी ने अडानी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी. इस संदर्भ में लालू यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “राहुल गांधी का बयान सही है, अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.”
देश की प्रतिष्ठा का है सवाल – लालू
लालू यादव ने आगे कहा कि यह मामला देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए. जब पत्रकारों ने झारखंड विधानसभा चुनाव परिणामों के बारे में सवाल पूछा, तो उन्होंने इसे टालते हुए कहा कि वह सिर्फ अडानी की गिरफ्तारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि झारखंड में नई सरकार को लेकर उन्हें ज्यादा चिंता नहीं है, क्योंकि उनकी पार्टी पहले से सत्ता में है.
कांग्रेस निकालेगी विरोध मार्च
इस बीच, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने घोषणा की कि उनकी पार्टी शनिवार को अडानी समूह के खिलाफ एक विरोध मार्च निकालेगी. उन्होंने संसद के आगामी सत्र में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाने और अडानी समूह के खिलाफ संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच की मांग की. सिंह ने कहा, “हम देश की प्रतिष्ठा को नुकसान नहीं होने देंगे, अडानी समूह के घोटाले ने उनके बॉन्ड की कीमतों को गिरा दिया है, जिससे आम जनता का पैसा जोखिम में है.”
यह भी पढ़ें- शिवसेना (UBT) को सता रहा विधायकों के टूटने का डर! संजय राउत बोले- होटल में रोकेंगे तो खरीदे जाने का डर
कांग्रेस शासित राज्यों में अडानी समूह को ठेके देने पर अखिलेश सिंह ने कहा, “अब तक उन्हें ठेके इसलिए मिले हैं क्योंकि उन्हें ब्लैकलिस्ट नहीं किया गया था, लेकिन अब आरोपों के कारण सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है.” इसके अलावा, बीजेपी के द्वारा इस विवाद से खुद को अलग करने के दावों पर अखिलेश सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी की तस्वीरें दिखाते हुए कहा, “कोई अन्य नेता मोदी और अडानी के साथ इतनी तस्वीरें नहीं खिंचवाता, यह गहरी साठगांठ का संकेत है.”