“दरवाजे कभी बंद नहीं होते हैं”, लालू ने नीतीश की वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान
बिहार में महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार को लेकर लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार दोबारा महागठबंधन में अगर आने का मन बनाते हैं तो देखा जाएगा, क्योंकि दरवाजे कभी बंद नहीं होते है. अब लालू प्रसाद यादव के इस बयान के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.
“अब कभी भी एनडीए का साथ नहीं छोड़ेंगे”
राजनीतिक हलकों में तमाम चर्चाएं भी शुरू हो चुकी हैं, लेकिन बता दें कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ने के बाद पीएम मोदी से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने बयान दिया था कि “अब कभी भी एनडीए का साथ नहीं छोड़ेंगे. पहले भी उनके साथ था और आगे भी रहूंगा. मैं पहले भी उनके साथ था. हम अलग-अलग राहों पर चले, लेकिन अब हम साथ हैं और रहेंगे. मैं जहां (एनडीए) था, वहां वापस आ गया हूं और अब कहीं और जाने का सवाल ही नहीं उठता.”
नीतीश कुमार ने विधानसभा में बहुमत साबित किया
गौरतलब है कि पिछले महीने नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होने के बाद एनडीए में शामिल हो गए थे. जिसके बाद एनडीए के समर्थन से बिहार में सरकार बनाई, और खुद 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली थी. जिसके बाद तमाम सियासी उथल-पुथल के बीच 12 फरवरी को नीतीश कुमार ने विधानसभा में बहुमत साबित किया था. जिसमें उनकी सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े थे. वहीं विपक्ष ने वोटिंग से पहले वॉकआउट कर दिया था.
Also Read : Sant Ravidas Jayanti: तैयारियां जोरों पर, सेवादार पहुंचे सीरगोवर्धनपुर
बता दें कि साल 2013 में बीजेपी ने प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को उम्मीदवार घोषित कर दिया था, जिसके बाद इसी को आधार बनाकर नीतीश ने साल 1996 से चले आ रहे एनडीए के साथ गठबंधन को तोड़ने का ऐलान कर दिया.
2014 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने अकेले चुनाव लड़ा था. जिसमें सिर्फ उन्हें दो सीटों पर जीत मिली थी. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. बाद में जीतनराम मांझी को सीएम पद की कुर्सी सौंप दी थी. हालांकि कुछ महीने में ही नीतीश कुमार का मन बदल गया और उन्होंने राजभवन में जाकर विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इसके बाद नीतीश कुमार फिर से सीएम बन गए थे.